Immersion Rod Cleaning Tips: सर्दियों के दिनों में नहाने के पानी को गर्म करने के लिए अक्सर हम इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपके घर पर गीजर नहीं है तो पानी गर्म करने का यह सबसे सस्ता और आसान तरीका है. इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करना भले ही आसान और सस्ता क्यों न हो लेकिन जब इसका इस्तेमाल लंबे समय तक होता रहता है तो इसके ऊपर कैल्शियम और मिनरल्स की लेयर जम जाती है. जब यह लेयर जमती है तो इसकी वजह से बिजली की खपत बढ़ती है और साथ ही यह रॉड जल्दी खराब भी हो जाता है. यह एक मुख्य कारण है कि हर कुछ दिनों में इसकी सफाई करना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. अगर आपके घर पर एक इमर्शन रॉड है और उसपर सफेद सी जमी लेयर को साफ कैसे करें ये आपको समझ नहीं आ रहा है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको इसेसाफ करने का सबसे आसान और सस्ता तरीका बताने जा रहे हैं.
केरोसीन ऑइल का करें इस्तेमाल
अगर आप इमर्शन रॉड को आसानी से साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको केरोसीन ऑइल का इस्तेमाल करना चाहिए. सबसे पहले आपको पूरे इमर्शन रॉड पर केरोसीन को अच्छे से लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ देना है. जब अब ऐसा करते हैं तो रॉड के ऊपर जमी सफेद लेयर सॉफ्ट हो जाती है. एक बार यह लेयर साफ हो जाए तो इसके बाद सूखे कपड़े या फिर हल्के गीले कपड़े से आपको इसे रगड़ना है. जब आप इसे रगड़ना शुरू करेंगे तो कुछ ही देर में यह सफेद लेयर रॉड से हटने लगेगा.
यह भी पढ़ें: Tulsi Plant Care: तुलसी के पौधे को कीड़े कर रहे बर्बाद? अपनाएं ये नुस्खे और एकबार फिर उसमें डालें नयी जान
चूना, नमक और नींबू का इस्तेमाल भी फायदेमंद
इमर्शन रॉड में जमी सफेद लेयर को आसानी से साफ करने के लिए आप चूना, नमक और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले चूना और नमक को अच्छे से मिक्स करना है और एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर लेना है. अब इस पेस्ट को अच्छे से पूरे रॉड पर लगा लेना है एक लेप की तरह. 5 मिनट इंतजार करें और इसके बाद इसके ऊपर नींबू रगड़ना शुरू कर दें. जब आप ऐसा करते हैं कुछ ही देर में रॉड नयी जैसी हो जाती है.
बेकिंग सोडा सबसे बेस्ट ऑप्शन
अगर आप बेकिंग सोडा के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें इस तरह की सभी चीजों को साफ करने में यह बेस्ट होता है. इसके लिए आपको सबसे पहले 1 बाल्टी पानी भर लेना है और उसमें विनेगर डालना है. अब आपको इस इमर्शन रॉड को इस पानी में डुबोकर 10 मिनट के लिए छोड़ देना है. अब इसे पानी से निकल लें और एक ब्रश की मदद से अच्छे से रगड़ लें. कुछ ही देर रगड़ने के बाद यह रॉड नयी जैसी चमकदार हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Lint Removal Tips: अब वूलेन कपड़ों पर नहीं दिखेंगे रोएं और बबल्स, लिंट हटाने के लिए अपनाएं ये सस्ते हैक्स

