33.1 C
Ranchi
Advertisement

Women Health After Marriage: शादी के बाद महिलाओं की हेल्थ में आते हैं ये बदलाव

Women Health After Marriage: शादी के बाद महिलाओं के शरीर और मानसिक स्वास्थ्य में कई बदलाव आते हैं. जानिए इन बदलावों के पीछे की वजहें और उनसे कैसे निपटें.

Women Health After Marriage: शादी जीवन का एक अहम मोड़ होता है, खासकर महिलाओं के लिए. यह न सिर्फ जीवनशैली में बदलाव लाता है, बल्कि महिलाओं के शरीर और मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा असर डालता है. कई बार महिलाएं इन बदलावों को नजरअंदाज कर देती हैं, जो आगे चलकर गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं.

शादी के बाद महिलाओं के शरीर और दिमाग में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं जैसे कि

1. हार्मोनल बदलाव- Hormonal Changes in Married Women | Women Health After Marriage

Mood Swings During Periods: पीरियड्स में क्यूं होते है मूड स्विंग्स?
Mood swings during periods: पीरियड्स में क्यूं होते है मूड स्विंग्स?

शादी के बाद महिलाओं में भावनात्मक और शारीरिक संबंध बनने के कारण हार्मोन में बदलाव आते हैं. प्रोलैक्टिन और ऑक्सिटोसिन जैसे हार्मोन बढ़ते हैं जो महिलाओं को भावनात्मक रूप से संवेदनशील बनाते हैं. इससे मूड स्विंग्स, चिड़चिड़ापन और थकान महसूस हो सकती है.

 2. वजन बढ़ने जैसी समस्या- Weight Gain Problem after Meriage

Weight Loss Breakfast
Weight loss breakfast

शादी के बाद खानपान और रूटीन में बदलाव के कारण कई महिलाओं का वजन बढ़ने लगता है. हनीमून फेज के दौरान अनहेल्दी फूड का सेवन, एक्सरसाइज की कमी और आरामदायक दिनचर्या वज़न बढ़ने का कारण बनती है.

 3. मासिक धर्म चक्र में बदलाव- Changes in Menstrual Cycle

Image 89
Hormonal changes in married women | women health after marriage

शादी के बाद तनाव, भावनात्मक बदलाव और जीवनशैली में बदलाव के कारण पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं. कुछ महिलाओं में यह शुरुआती कुछ महीनों के लिए होता है, लेकिन लंबे समय तक बने रहने पर डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.

Also Read: How to Control High Uric Acid: यूरिक एसिड को जड़ से खत्म करेगी ये दाल, जोड़ों के दर्द से तुरंत मिलेगा आराम

 4. प्रजनन से जुड़े बदलाव भी आम तौर पर देखे जाते है- Reproductive Changes After Marriage

Reproductive Changes After Marriage
Reproductive changes after marriage

शादी के बाद यदि महिला गर्भधारण की योजना बनाती है, तो उसके शरीर में कई प्रकार के बदलाव आते हैं. गर्भधारण की तैयारी में शरीर को न्यूट्रिशन, आराम और मानसिक स्थिरता की आवश्यकता होती है. इसके अलावा, यदि गर्भनिरोधक उपाय अपनाए जा रहे हैं तो उनके साइड इफेक्ट भी महसूस हो सकते हैं.

Also Read: Common Symptoms of Urine Infection: प्राइवेट पार्ट में हो रही है ये दिक्कतें तो बिल्कुल न करें इग्नोर

 5. मानसिक दबाव और स्ट्रेस का करना पड़ सकता है सामना- Mental Health After Marriage for Women

Stress Signs Gita Updesh In Hindi: जीवन में सिर्फ एक ही सच्चा साथी है वो है भगवान
Stress signs mental health after marriage for women

शादी के बाद नई जिम्मेदारियां, नए रिश्ते और सामाजिक अपेक्षाएं महिलाओं में मानसिक तनाव बढ़ा सकती हैं. यह स्ट्रेस नींद की कमी, एंग्जायटी और यहां तक कि डिप्रेशन का रूप भी ले सकता है.

Also Read: Mood Swings During Periods: पीरियड्स में क्यूं होते है मूड स्विंग्स?

 6. नींद पर पड़ता है असर

Astro Tips For Sleeping
Astro tips for sleeping

शादी के बाद यदि महिला घर के काम या प्रोफेशनल ज़िंदगी को संतुलित करने की कोशिश में लगी रहती है, तो अक्सर उसकी नींद प्रभावित होती है. नींद की कमी से इम्यून सिस्टम कमजोर होता है और थकावट महसूस होती है.

Also Read: Vaginal Health Tips: Vaginal Health के लिए फायदेमंद हैं ये 7 चीजें

 7. सेक्सुअल हेल्थ में बदलाव- Sexual Health after Marriage in Women

Image 91
Sexual health after marriage in women

शादी के बाद यौन संबंधों की शुरुआत से महिलाओं की बॉडी और इमोशन्स पर असर पड़ता है. कभी-कभी शुरुआती दिनों में दर्द या असहजता हो सकती है, लेकिन समय के साथ शरीर इन बदलावों को अपनाना शुरू कर देता है. सेक्सुअल हेल्थ को लेकर जागरूकता और संवाद बेहद ज़रूरी है.

शादी के बाद महिलाओं के शरीर और मन में कई तरह के बदलाव आते हैं, जो स्वाभाविक हैं. जरूरी है कि महिलाएं इन बदलावों को समझें, समय पर हेल्थ चेकअप करवाएं, संतुलित आहार लें और खुद के लिए समय निकालें. अगर कोई समस्या लंबे समय तक बनी रहे, तो विशेषज्ञ से सलाह लेने में हिचकिचाएं नहीं.

Also Read: Pink Tax: आखिर क्यूं एक ही चीज के लिए महिलाओं से वसूले जाते हैं ज्यादा पैसे

Also Read: Holi & Periods: पीरियड्स में बेफिक्र होकर खेलें होली बस याद रखें ये टिप्स

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel