Chanakya Niti: चाणक्य, जिन्हें कौटिल्य या विष्णुगुप्त के नाम से भी जाना जाता है, नीतिशास्त्र और राजनीति के महान ज्ञाता थे. उनकी नीतियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी प्राचीन काल में थीं. चाणक्य नीति में जीवन, राजनीति, दुश्मन, मित्रता और सफलता से जुड़ी ऐसी बातें कही गई हैं जो हर इंसान के लिए मार्गदर्शक बन सकती हैं. खास बात यह है कि उनकी बातें सीधे जीवन से जुड़ी होती हैं और सच्चाई को उजागर करती हैं. ऐसे में आज हम जानेंगे चाणक्य नीति की कुछ खास बातें जो दुश्मन को मात देने में आपकी मदद करती हैं. यह बातें न केवल चतुराई सिखाती हैं बल्कि आत्मबल भी बढ़ाती हैं.
दुश्मन की कमजोरी को पहचानो
हर व्यक्ति की कुछ ना कुछ कमजोरी जरूर होती है, चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यों न हो. चाणक्य नीति कहती है कि हमें पहले शांति से अपने शत्रु को समझना चाहिए. उसकी आदतें, फैसले और व्यवहार देखकर उसकी कमजोरी पकड़ना आसान होता है. सही समय पर उस कमजोरी का उपयोग कर के आप बिना जोर लगाए जीत सकते हैं.
अपनी बातें गुप्त रखो
चाणक्य मानते थे कि जब तक कोई कार्य पूरा न हो जाए, तब तक उसकी योजना किसी को नहीं बतानी चाहिए. अगर आप अपनी बातें सबके सामने खोल देंगे, तो दुश्मन आपकी तैयारी को देखकर योजना बना लेगा. इसीलिए अपने इरादों और चालों को छिपा कर रखना समझदारी है. जो काम शांति से होता है, वह अक्सर सफल होता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: हर बार धोखा खाते हो? चाणक्य की ये सीख जान लो, जिंदगी आसान हो जाएगी
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: जो लोग इन 4 बातों को अपनाते हैं, वे कभी हारते नहीं
दुश्मन से दोस्ती भी एक रणनीति है
कई बार सीधे टकराव से अच्छा होता है चुपचाप चाल चलना. चाणक्य कहते हैं कि अगर दुश्मन बहुत मजबूत हो, तो पहले उससे मित्रता दिखाओ. समय आने पर पीठ पीछे वार करना ज्यादा असरदार होता है. यह एक ऐसी नीति है जो बिना शोर के जीत दिला सकती है.
बुद्धि से काम लो, बल से नहीं
शक्ति से ज्यादा जरूरी होता है सही समय पर सही निर्णय लेना. चाणक्य नीति बताती है कि बुद्धिमान व्यक्ति बिना लड़े ही जीत सकता है. अगर आप दिमाग से सोचेंगे और योजना बनाएंगे, तो बल का उपयोग बहुत कम करना पड़ेगा. दुनिया में वही आगे बढ़ता है जो चालाकी से काम लेता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: क्या आपकी दोस्ती सच में मजबूत है? चाणक्य से जानिए जवाब
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: हर सफल इंसान की जेब में होती है चाणक्य की ये 3 नीतियां, जानिए आप क्यों पीछे हैं
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.