Chanakya Niti: अपने सपनों का घर बनाना हर किसी की ख्वाहिश होती है. हर लोग चाहते हैं कि उनका घर भले ही छोटा हो लेकिन अपना हो. क्योंकि किराये के मकान में रहने से कई प्रकार के परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि उनकी स्वतंत्रता कम हो जाती है और ये आज के समय में लोगों की सबसे बड़ी चाहत है. यही कारण है कि लोग अपना घर बनाना चाहते हैं या खरीदना चाहते हैं. लेकिन महान रणनीतिकार चाणक्य ने कुछ ऐसी जगह है जहां पर घर बनाने से मना किया है. जानें वह 5 खास जगहें, जहां जाने के बाद भी कदम रखना खतरनाक साबित हो सकता है.
डर और भय का माहौल
चाणक्य का स्पष्ट निर्देश है कि अगर किसी जगह पर जाकर आपको डर, भय या असुरक्षा का माहौल महसूस हो तो वहां घर या जमीन लेना कभी नहीं चाहिए. ऐसे स्थान पर रहना आपके और परिवार के लिए जोखिम भरा हो सकता है.
Also Read: Chanakya Niti: सदियों से छुपी वो गुप्त बातें जो पल भर में आपकी किस्मत बदल सकती हैं
कानून और सामाजिक मर्यादा से बेखबर जगह
जहां लोगों में समाज या कानून का कोई भय न हो, वहां भी घर बनवाना सही नहीं है. चाणक्य के अनुसार, ऐसा माहौल आपके परिवार की सुरक्षा और सम्मान पर नकारात्मक असर डाल सकता है.
लोक लाज और सम्मान की कमी
जिस स्थान पर लोक लाज, शिष्टाचार या सम्मान की भावना को नजरअंदाज किया जाता हो, वहां मकान बनाना बिल्कुल वर्जित है. चाणक्य नीति में कहा गया है कि ऐसे स्थान पर व्यक्ति कभी सामाजिक सम्मान नहीं पा सकता.
परोपकार और त्याग की भावना से खाली जगह
अगर किसी इलाके में परोपकारी लोग निवास नहीं करते या वहां त्याग की भावना का अभाव है, तो वहां घर या किराए का मकान लेना मुनासिब नहीं है. नीति में यह साफ कहा गया है कि ऐसे स्थान पर रहने से जीवन में स्थिरता नहीं आती.
आजीविका या रोजगार के साधन न होने वाले स्थान पर मकान नहीं बनाना चाहिए
जहां आजीविका या व्यापार के साधन उपलब्ध न हों, वहां घर बनाना या किराए पर रहना दोनों ही अनुचित है. चाणक्य के अनुसार, ऐसे स्थान पर इंसान का जीवन मुश्किल में पड़ सकता है. मकान बनाते समय हमेशा आय के स्रोत और रोजगार के अवसर को ध्यान में रखना चाहिए.
Also Read: Chanakya Niti: आपकी खिल्ली उड़ाने वालों को ऐसे दें जवाब, सामने वाला मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा

