21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chanakya Niti: आपकी खिल्ली उड़ाने वालों को ऐसे दें जवाब, सामने वाला मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा

Chanakya Niti: जिंदगी में कभी-कभी लोग आपका मजाक उड़ाते हैं या आपके सपनों पर तंज करते हैं. इस समय मानसिक मजबूती और सही रणनीति बेहद जरूरी है. आचार्य चाणक्य ने ऐसे हालात से निपटने का कारगर उपाय बताया है. इस लेख में जानिए कि कैसे चाणक्य नीति अपनाकर आप आलोचकों को अपने काम और सफलता से जवाब दे सकते हैं और आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं.

Chanakya Niti: जिंदगी में कभी न कभी हर ऐसा वक्त आता है, जब आपके आसपास के लोग आपका मजाक उड़ाते हैं. कभी आपकी असफलता को लेकर, तो कभी आपके सपनों पर तंज मारकर. ऐसे समय में ज्यादातर लोग टूट जाते हैं, गुस्से में आकर गलत कदम उठा लेते हैं या फिर खुद पर भरोसा खो देते हैं. लेकिन आचार्य चाणक्य ने ऐसे हालात से निपटने के लिए एक बेहद कारगर उपाय बताया है, जिसे याद रखकर आप न केवल मानसिक रूप से मजबूत रह सकते हैं, बल्कि आलोचकों को अपने काम से जवाब भी दे सकते हैं.

चाणक्य की सीख

चाणक्य नीति में कहा गया है- “अपमान और उपहास को सहन करना उतना ही जरूरी है, जितना जीवन में सफलता पाने के लिए मेहनत करना.” चाणक्य के मुताबिक, जब लोग आपका मजाक उड़ाएं, तो उस समय चुप रहकर मेहनत करना सबसे बड़ा हथियार है. जवाब देने का सबसे सही तरीका है, अपने काम और सफलता से उन्हें गलत साबित करना.

Also Read: Chanakya Niti: इन 5 लोगों से पंगा लिया तो जिंदगी बन जाएगी नर्क, सुख चैन सब उजड़ जाएगा

क्यों असरदार है यह उपाय

चाणक्य की मानें तो मजाक उड़ाए जाने पर भावनाओं में बहकर प्रतिक्रिया देने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से विवाद बढ़ सकता है. लेकिन अगर आप चुपचाप मेहनत करते हैं, तो वही लोग बाद में आपकी तारीफ करने लगते हैं. इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है और आप मानसिक रूप से और भी मजबूत बनते हैं.

ऐसे समय में क्या करें

  1. मजाक उड़ाने वालों को नजरअंदाज करें और ध्यान अपने लक्ष्य पर रखें.
  2. आलोचना को मोटिवेशन की तरह इस्तेमाल करें.
  3. सफलता मिलने तक अपने प्लान को किसी के साथ साझा न करें.
  4. मेहनत और धैर्य से समय का इंतजार करें.

Also Read: Chanakya Niti: जीवन में आने वाली कोई भी मुसीबत अब नहीं लगेगी बड़ी! आचार्य चाणक्य से सीखें समस्याओं से बाहर निकलने का आसान तरीका

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel