21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaitra Navratri Bhog Recipe: नवरात्रि के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानें भोग के रूप में क्या चढ़ाएं

Chaitra Navratri Bhog Recipe: चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन पर मां कालरात्रि को चढ़ाएं ये भोग, माता होंगी प्रसन्न.

Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि हिंदू धर्म के लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इस वक्त पूरे देश में धूमधाम से चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है, इस त्योहार में पूरे 9 दिन माता के अलग रूपों को समर्पित होते हैं. ऐसे में कल नवरात्रि का सातवां दिन है जो कि मां कालरात्रि को समर्पित होता है, ऐसे में जानें उन्हें भोग में क्या चढ़ाना चाहिए.

माना जाता है कि नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करने से आप को आरोग्य की प्राप्ति होती है और साथ ही आप के जीवन से सारी निगेटिव एनर्जी दूर होती है. माना जाता है कि मां कालरात्रि को गुड़ बेहद ही पसंद होता है, ऐसे में आज हम आप को बताएंगे गुड़ से बनी एक रेसिपी के बारे में जिसे आप भोग स्वरूप मां कालरात्रि को अर्पित कर सकते हैं.

Also Read: Chaitra Navratri 6 Day: चैत्र नवरात्रि के छठे दिन करें माता कात्यायनी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और आरती

सामग्री

  • सूजी 1 कप
  • गुड 1 कप
  • घी
  • दूध
  • 2 कप

विधि

  • एक पैन लें और उसे मध्यम आंच पर गर्म करें, इसके बाद इसमें दो बड़े चम्मच घी डालें.
  • पैन में सूजी को डालें और अच्छी तरह से भून लें इसके बाद इसमें गुड़ का पाउडर मिलाएं.
  • सब चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर के माध्यम आंच पर 2 से 3 मिनट तक पकाएं.
  • मिश्रण में दूध को मिलाएं और आंच बढ़ा दें.
  • ज्यादा आंच पर सब चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और तब तक पकाएं जब तक वह सूख न जाए.
  • आप का गुड़ का हलवा तैयार है, मां कालरात्रि को इसका भोग लगाएं.

Also Read: Chaitra Navratri Special Recipe: नवरात्रि में घर पर तैयार करें ताजे नारियल की बर्फी, बनाना है बिल्कुल आसान

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel