9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Celebrities and their watches : बेहद expensive watches पहने नजर आ चुके हैं ये बॉलीवुड एक्टर

पहनावे या फैशन की बात करें तो बॉलीवुड सेलेब्स ने अक्सर हमें इस मामले में चकित ही किया है. फिर चाहे ऐसे स्नीकर्स हों जिसकी एक जोड़ी की कीमत लाखों में हो या फिर पागलपन वाले प्रिंट हों. अगर स्नीकर्स के अलावा कुछ और है जो हमेशा से इंडियन सेलेब्स के दिमाग में रहा है, तो वह हैं उनकी घड़ियां हैं.

Undefined
Celebrities and their watches : बेहद expensive watches पहने नजर आ चुके हैं ये बॉलीवुड एक्टर 9

शाहरूख खान : घड़ियों के प्रति उनके प्रेम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शाहरूख को अक्सर टैग ह्यूअर और रोलेक्स पहने हुए देखा जाता है, बॉलीवुड के बादशाह को एक शानदार पाटेक फिलिप, एक्वानॉट 5968 ए पहने देखा गया था. इसकी कीमत 30 लाख रुपए है. यह सबसे महंगी घड़ियों में से एक है.

Undefined
Celebrities and their watches : बेहद expensive watches पहने नजर आ चुके हैं ये बॉलीवुड एक्टर 10

सैफ अली खान : बॉलीवुड एक्टर और नवाब सैफ अली खान अपने समय के सबसे अधिक डिमांड वाले वॉचेज में से एक पहने हुए देखे गए. उनकी फिल्म जवानी जानेमन के पोस्टर में उन्हें कोबरा येलो में ब्रेइटलिंग इमरजेंसी 2 पहने देखा जा चुका है, जो 11.50 लाख रुपए का है. इतना ही नहीं उन्हें रेयर वॉच पीसेज में से एक पाटेक फिलिप भी पहने देखा जा चुका है जिसकी कीमत 72 लाख रुपए है.

Undefined
Celebrities and their watches : बेहद expensive watches पहने नजर आ चुके हैं ये बॉलीवुड एक्टर 11

राम चरण : अगर आपको लगता है कि हमारे बॉलीवुड के दिग्गजों के पास ही सबसे महंगी घड़ियां हैं, तो आपको इससे सोच से बाहर निकलने की जरूरत है. तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के फिल्मी सितारे पाटेक फिलिप्स से लेकर रोलेक्स ब्रांड तक को जानते हैं और ये वास्तविक हॉरोलॉजिस्ट हैं. उदाहरण के लिए एनटीआर जूनियर को लें. उनके पास वास्तव में कुछ जेनी वॉचेज हैं. जिसमें राम चरण का रिचर्ड माइल RM 029 टाइटेनियम ऑटोमैटिक है. इस ब्रांड के वॉचेज की कीमत 76.50 लाख रुपए से शुरू है जो 1.25 करोड़ तक जाती है. जो इस ब्रांड के वर्जन पर डिपेंड करता है.

Undefined
Celebrities and their watches : बेहद expensive watches पहने नजर आ चुके हैं ये बॉलीवुड एक्टर 12

आयुष्मान खुराना : आयुष्मान को अक्सर अपने छोटे भाई अपारशक्ति खुराना की तरह कुछ बहुत ही दिलचस्प एक्सेसरीज में देखा गया है. यहां, आयुष्मान ने सुकेत धीर के ज़ायनी सूट को पनेराई, ल्यूमिनेर मरीना के साथ पहना है. अन्य सलेब्स की घड़ियों की तुलना में यह वास्तव में उतनी महंगी नहीं है. यह सिर्फ 4.50 लाख रुपए की है.

Undefined
Celebrities and their watches : बेहद expensive watches पहने नजर आ चुके हैं ये बॉलीवुड एक्टर 13

मनीष पॉल : मनीष पॉल जानते हैं कि कैसे अपने आउटफिट्स को ऐसे एक्सेसरीज से सजाना है जो लोगों को अट्रैक्ट कर ले. यहां, वह ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक ऑफशोर डाइवर पहने हुए दिखाई दे रहे हैं जिसकी कीमत 14.60 लाख रुपए है.

Undefined
Celebrities and their watches : बेहद expensive watches पहने नजर आ चुके हैं ये बॉलीवुड एक्टर 14

जिम्मी शेरगिल : जिमी शेरगिल के पहनावे अक्सर बहुत उत्तम दर्जे के और क्लासी होते हैं. समान रूप से उत्तम दर्जे की वह घड़ी है जिसे उन्होंने यहां विशेष रूप से पहना है, ब्रेइटलिंग इमरजेंसी टाइटेनियम वोलकेनो ब्लैक. इसकी कीमत 11.25 लाख रुपए है.

Undefined
Celebrities and their watches : बेहद expensive watches पहने नजर आ चुके हैं ये बॉलीवुड एक्टर 15

बादशाह : बादशाह, अधिकांश रैपर्स की तरह, मार्केट में मौजूद कुछ सबसे आकर्षक पीसेज पहनते हैं. बादशाह का रोलेक्स डे-डेट 36, जो 18K सोने से बना है जो निश्चित रूप से चकित करने वाला है. इसकी कीमत 35 लाख रुपए है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel