Budget Travel India 2025: भारत एक ऐसा देश है जहां हर जगह कुछ खास देखने को मिलता है. अगर आप 2025 में कम पैसों में घूमने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए कई अच्छी जगहें हैं. ये जगहें सस्ती भी हैं और बहुत सुंदर भी. यहां जाना आपके बजट में भी होगा और दिल भी खुश हो जाएगा. आइए जानते हैं भारत की 10 सबसे सस्ती और सुंदर घूमने की जगहें, जो आपके सफर को खास बना देंगी.
Budget Travel India 2025: ऋषिकेश, उत्तराखंड
ऋषिकेश एक बहुत ही सुंदर और शांत जगह है. यहां गंगा नदी के किनारे बैठकर शांति मिलती है. आप यहां योग, मेडिटेशन और राफ्टिंग कर सकते हैं. यह जगह सस्ती भी है और घूमने के लिए बहुत अच्छी है.
Budget Travel India 2025: धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
धर्मशाला एक पहाड़ी इलाका है जहां चारों तरफ हरियाली है. यहां बौद्ध मंदिर और तिब्बती संस्कृति देखने को मिलती है. यहां का मौसम ठंडा और बहुत अच्छा होता है. यहां रहना और खाना बहुत सस्ता है.
Budget Travel India 2025: जयपुर, राजस्थान
जयपुर को गुलाबी शहर कहा जाता है. यहां बहुत सारे किले, महल और बाजार हैं. आप यहां राजस्थानी खाना और शॉपिंग का मजा ले सकते हैं. यहां घूमना सस्ता और मजेदार होता है.
ये भी पढ़ें: Monsoon Picnic Spots in Delhi: मानसून में घूमिए दिल्ली की ये 8 खूबसूरत जगहें, फैमिली टाइम होगा यादगार
ये भी पढ़ें: Picnic Tips: पिकनिक पर जा रहे हैं परिवार के साथ? ये 8 चीजें ले जाना न भूलें
Budget Travel India 2025: वाराणसी, उत्तर प्रदेश
वाराणसी एक धार्मिक और ऐतिहासिक शहर है. यहां गंगा घाट और शाम की आरती बहुत प्रसिद्ध है. यहां का स्ट्रीट फूड भी बहुत टेस्टी होता है. यह जगह सस्ती भी है और दिल को शांति भी देती है.
Budget Travel India 2025: पांडिचेरी, तमिलनाडु
पांडिचेरी एक छोटा और सुंदर समुद्री शहर है. यहां फ्रेंच स्टाइल की इमारतें और साफ-सुथरे बीच हैं. यहां आप साइकिल से पूरा शहर घूम सकते हैं. यह जगह कम खर्च में बहुत सुकून देती है.
Budget Travel India 2025: कसोल, हिमाचल प्रदेश
कसोल एक छोटा सा गांव है जो पहाड़ों में बसा है. यहां की वादियां और कैफे बहुत प्रसिद्ध हैं. यहां घूमने, ट्रैकिंग करने और आराम करने के लिए बहुत कुछ है. यह जगह युवाओं में बहुत पसंद की जाती है.
ये भी पढ़ें: Weekend Destinations: गर्मी में वीकेंड पर कुछ अलग चाहिए? इन जगहों पर मिलेगा नेचर, सुकून और स्वाद
Budget Travel India 2025: हंपी, कर्नाटक
हंपी एक पुरानी ऐतिहासिक जगह है. यहां पुराने मंदिर और खंडहर देखने को मिलते हैं. यहांबहुत कम भीड़ होती है और शांति मिलती है. यह जगह घूमने के लिए सस्ती और बहुत अलग है.
Budget Travel India 2025: मैकलोडगंज, हिमाचल प्रदेश
मैकलोडगंज एक पहाड़ी जगह है जो बौद्ध संस्कृति के लिए जानी जाती है. यहां ध्यान, ट्रैकिंग और कैफे का मजा लिया जा सकता है. यहां का मौसम ठंडा और सुहावना होता है. यह जगह बजट में घूमने वालों के लिए बहुत अच्छी है.
Budget Travel India 2025: अल्मोड़ा, उत्तराखंड
अल्मोड़ा एक शांत और सुंदर पहाड़ी शहर है.यहां से हिमालय के सुंदर नजारे दिखाई देते हैं. यहां का लोकल बाजार और खाना भी बहुत अच्छा होता है. यह जगह कम पैसों में शांति और सुकून देती है.
Budget Travel India 2025: कन्याकुमारी, तमिलनाडु
कन्याकुमारी भारत का सबसे आखिरी किनारा है. यहां तीन समुद्र मिलते हैं और सूरज उगने और डूबने का नजारा बहुत खास होता है. यहां मंदिर, बीच और लोकल संस्कृति का मजा लिया जा सकता है. यह जगह सस्ती भी है और देखने लायक भी.
ये भी पढ़ें: Summer Vacation Destinations in India: गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने के लिए 5 सबसे ठंडी जगहें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

