Broccoli Paratha Recipe: अगर आप रोजाना के नाश्ते में कुछ अलग रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो ब्रोकली पराठा को बना सकते हैं. ब्रोकली और कुछ मसालों से बना ये पराठा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है. अगर आपको सुबह जल्दी से नाश्ता तैयार करना है तो आप झटपट ब्रोकली पराठा को रेडी कर सकते हैं. आप इसे लंच बॉक्स में भी पैक करके बच्चों को या घर के सदस्यों को दे सकते हैं.
ब्रोकली पराठा बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- आटा- 2 कप
- प्याज- 1 (बारीक कटा हुआ)
- तेल या घी- जरूरत के अनुसार
- पानी- जरूरत के अनुसार
- ब्रोकली- 1
- हरी मिर्च- 1-2 (बारीक कटी हुई)
- अदरक- 1 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
- लहसुन- 1 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
- हल्दी- आधा छोटा चम्मच
- नमक- स्वादानुसार
- लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच
- गरम मसाला- आधा छोटा चम्मच
ब्रोकली पराठा को कैसे तैयार करें?
- ब्रोकली पराठा को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बड़े बर्तन में आटा को लें. इसमें आप थोड़ा सा नमक और दो चम्मच तेल डालकर मिला लें. अब आप जरूरत के अनुसार पानी डालकर आटा गूंथ लें. इसे आप 15 मिनट के लिए ढककर छोड़ दें.
- अब आप ब्रोकली को अच्छे से धोकर साफ कर लें. इसे आप छोटे टुकड़ों में काट लें. इसे आप मिक्सी जार में डाल दें और दरदरा पीस लें.
- एक बड़े कड़ाही में थोड़ा सा तेल डाल दें. इसके बाद आप लहसुन, अदरक, हरी मिर्च और प्याज डालकर भूनें. इसके बाद आप ब्रोकली को कड़ाही में डाल दें और इसे थोड़ी देर तक पका लें. फिर आप हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालकर अच्छे से पका लें. इसे आप ठंडा होने के लिए रख दें.
- आटे से आप एक छोटी लोई बना लें. इसे आप बेल लें. बीच में आप एक चम्मच मिश्रण का रख दें. इसके बाद किनारों को बंद करके इसे गोल कर लें और हल्के हाथों से बेल लें. अब आप इसे गर्म तवे पर डाल दें. जब ये एक तरफ से अच्छे से पक जाए तब आप पलटकर दूसरे तरफ से भी पका लें. घी या तेल डालकर पराठा को दोनों तरफ से सेंक लें. इस तरह से आप सारे पराठे बना सकते हैं. पराठे को आप दही, अचार, चटनी या सब्जी के साथ सर्व कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Vegetable Paneer Chilla Recipe: नाश्ते में चाहिए कुछ स्पेशल, तो फटाफट तैयार करें टेस्टी वेजिटेबल पनीर चीला
यह भी पढ़ें- Methi-Palak Chilla: लंच बॉक्स में पैक करें कुछ स्पेशल, ट्राई करें झटपट बनने वाला मेथी-पालक चीला

