Bridal Earrings: नई नवेली दुल्हन हमेशा अपनी शादी के गहनों को सहेज कर रखती है. शादी के जीतने भी गहने होते हैं उन्हें बहुत मन से खरीदती हैं. मॉर्डन और फैशन के कारण दुल्हन बहुत ज्यादा भारी गहने खरीदना पसंद नहीं करती है. वो सोचती है की कुछ ऐसा खरीदा जाए अपने सबसे बड़े दिन के लिए जो वो शादी की याद में बाद में भी काभी पहन सके. नई नवेली दूल्हों के लिए ये आर्टिकल है वो किस तरह के सोने के गहनों को बनवा सकती हैं.
सुई डोरे का डिजाइन
शादी में हर दुल्हन भारी भरकम कपड़े पहनती हैं ऐसे में वो सोचती हैं कि गहने हल्के पहन सकें. ऐसे में सुई डोरे का डिजाइन सबसे बेहतर उपाय है. ये दुल्हन को पहनने में भी आसान होता है और इसे धड़ी ए बाद भी पहना जा सकता हैं.

लेयर्ड झुमके
लेयर्ड झुमके एक समय में बहुत ज्यादा चलन में थे फिर बीच में उनका क्रेज महिलाओं के बीच खत्म हो गया था. लेकिन अबही नई नेवली जितनी भी दुल्हनें होती हियाँ उनके बीच इस झुमके का क्रेज वापस से शुरू हो गया है. इसमें झुके की ऊपरी हिस्से में बड़ा हिस्सा होता है फिर उससे छोटे छोटे होते हुए नीचे की और डिजाइन आता है.

चेन के साथ झुमकी
कश्मीर की तरफ महिलाएं चेन के साथ छोटी झुमकी पहनती हैं. जो की कानों में काफी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं. इसे अगर दुल्हन अपनी शादी में पहनती हैं तो बाकी लोगों से कुछ हटकर वो लगेंगी और खूबसूरत भी लगेंगी. ये कान के दोनों तरफ चेन रहता है और इसके बीच में झुमकी रहती है.

चांदबाली
चांदबालियाँ बहुत ही ज्यादा फेंस है. खासकर आज कल की लड़कियां इसे खूब खरीदना और पहनना पसंद करती है. ऐसे में अगर दुल्हन सोने के चांदबालियाँ पहनती है तो ये काफी ज्यादा हल्की और खूबसूरत लगती है. इसमें चांद के डिजाइन में वर्क किया होता है और उसमें नीचे छोटे-छोटे तारे लटके होते हैं.
