5 Best Tinted and Glowing Sunscreens for Summer: गर्मियों का मौसम और ऊपर से शादी का सीजन — दोनों का कॉम्बिनेशन मेकअप के लिए ट्रिकी हो जाता है. पसीना, चिपचिपाहट और टच-अप की टेंशन हर किसी को होती है. लेकिन अब मेकअप का झंझट खत्म करने आ चुकी है मार्केट में टिंटेड और ग्लोइंग सनस्क्रीन, जो न सिर्फ धूप से बचाए बल्कि आपको बिना मेकअप के भी ग्लोइंग ब्राइडल लुक दे.
Best Tinted and Glowing Sunscreens for Summer | क्या है टिंटेड और ग्लोइंग सनस्क्रीन?

टिंटेड सनस्क्रीन, एक ऐसा मल्टीटास्किंग प्रोडक्ट है जो सनस्क्रीन + टिंटेड फाउंडेशन + प्राइमर का काम करता है. वहीं, ग्लोइंग वर्ज़न में हल्की सी शिमर फिनिश होती है, जो चेहरे पर नेचुरल शाइन लेकर आती है. गर्मियों में जब मेकअप पिघलने लगता है, तब ये प्रोडक्ट चेहरे को फ्रेश, ब्राइट और टैन-फ्री बनाए रखता है.
Best Option for Summer Weddings | क्यों है ये बेस्ट ऑप्शन गर्मियों की शादियों के लिए?

• हैवी फाउंडेशन की जरूरत नहीं पड़ती
• पसीने में भी स्किन मैट और क्लियर दिखती है
• UV रेज से बचाव के साथ-साथ टैनिंग भी कम होती है
• लाइटवेट टेक्सचर – पूरे दिन स्किन फ्रेश रहती है
• फोटो फ्रेंडली – कैमरा पर स्किन ग्लो करती है
How to Use Tinted Sunscreen for Glowing Skin | कैसे करें इसका इस्तेमाल?

- चेहरे को क्लीन करें और हल्का मॉइश्चराइज़र लगाएं.
- उसके बाद अपनी स्किन टोन के अनुसार टिंटेड सनस्क्रीन लें और फिंगर या ब्रश से चेहरे पर ब्लेंड करें.
- अगर इवनिंग फंक्शन है, तो ग्लोइंग फिनिश वाली सनस्क्रीन चुनें जिसमें हल्का शिमर हो.
- आप चाहें तो हल्का कंसीलर, टिंट और मस्कारा लगाकर लुक को थोड़ा और एन्हांस कर सकती हैं.
- सेटिंग स्प्रे से मेकअप लॉक करना न भूलें.
Top Trending Tinted and Glowing Sunscreens | टिंटेड और ग्लोइंग सनस्क्रीन जो ट्रेंड में हैं?

• Sun Expert Tinted Sunscreen SPF 50 – रोज लुक के लिए बेस्ट
• Glow+ Dewy Sunscreen – ग्लोइंग स्किन के लिए
• Minimalist SPF 50 Multi-Vitamin Sunscreen – टिंट के साथ मैट फिनिश
• Aqua Glow Hydrating Sunscreen Gel – समर वेडिंग के लिए परफेक्ट
• Vitamin C + E Sunscreen – टैन रिमूविंग और ब्राइट लुक
Choose the Right Sunscreen for Your Skin Type | हमेशा स्किन टाइप के अनुसार ही सनस्क्रीन चुनें
ऑयली स्किन (Sunscreen for oily skin) के लिए मैट फिनिश वाली और ड्राई स्किन (Dry skin glow Sunscreen) के लिए हाइड्रेटिंग व ग्लोइंग सनस्क्रीन बेस्ट होती है.
गर्मियों की शादी में मेकअप का पिघलना अब टेंशन की बात नहीं. टिंटेड और ग्लोइंग सनस्क्रीन के साथ बनाएं स्मार्ट और सस्टेनेबल लुक जो रहेगा ऑल डे फ्रेश. अब शादी में ग्लो करना होगा आसान, वो भी बिना भारी मेकअप के.
Also Read: Ice massage benefits: चेहरे पर रोज आइस मसाज करने से क्या होता है? जानें