Beetroot For Pink Cheeks :गुलाबी -गुलाबी गाल हर किसी को पसंद होता है और इस नेचुरल पिंक ग्लो के लिए हम सब अक्सर बाजार के महंगे ब्लश और ब्यूटी प्रोडक्ट्स ख्ररीदते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर में ही एक ऐसी नेचुरल चीज है जो आपको गुलाबी निखार दे सकती है.जी हां चुकंदर रस एक नैचुरल और आसान तरीका है जो आपके चेहरे को तुरंत चमक और गुलाबी रंग दे सकता है. तो चलिये फिर देर किस बात की है इस ब्यूटी हैक्स को एक बार ट्राय करते हैं.
नेचुरल ब्लश
सामग्री
- 1 चम्मच चुकंदर का ताजा रस
- 1 चम्मच गुलाब जल
लगाने का तरीका
- चुकंदर के रस और गुलाब जल को अच्छी तरह मिला लें.
- एक कॉटन बॉल लें और उसे इस मिश्रण में भिगोएं
- इस कॉटन बॉल को ठीक वैसे ही अपने गालों पर लगाएं जैसे आप ब्लश लगाते है.
- इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सादे पानी से धो लें.
- कब लगाएं : आप रोजाना रात को सोने से पहले इसे लगा सकते हैं.
चुकंदर और दही का मास्क
सामग्री
- 1 चम्मच चुकंदर का पेस्ट (चुकंदर को पीस लें).
- 1 चम्मच ताज़ा दही .
- आधी चम्मच शहद (यदि आपकी त्वचा ड्राई है).
लगाने का तरीका
- सभी सामग्री को मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें.
- इस मास्क को अपने गालों और पूरे चेहरे पर लगाएं. मुंहासों वाली जगह पर इसे हल्के हाथों से लगाएं.
- इसे 20 मिनट तक सूखने दें.
- गुनगुने पानी से धो लें और थपथपाकर सुखा लें.
- कब लगाएं: हफ़्ते में 2 से 3 बाऱ
चुकंदर की आइस क्यूब
सामग्री
- आधा कप चुकंदर का गाढ़ा रस.
- आधा कप सादा पानी.
बनाने और लगाने का तरीका
- चुकंदर के रस को पानी में मिलाएं और आइस ट्रे में जमा दें.
- सुबह चेहरा धोने के बाद एक चुकंदर आइस क्यूब लें.
- इसे एक पतले कपड़े में लपेटकर गालों और मुंहासों वाली जगह पर हल्के हाथों से 30 से 60 सेकंड तक रगड़ें.
- गाल तुरंत गुलाबी दिखेंगे और सूजन कम होगी.
- रोज सुबह या जब भी आपको तुरंत निखार चाहिए.
Also reda : Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मैट
Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर

