Beauty Hacks: पारिजात या हरसिंगार का फूल लगभग सभी घरों में पाया जाता है. यह एक ऐसा फूल है जो आपके घर और आंगन को अपनी खुशबू से महका देता है. यह एक ऐसा फूल है जो खुशबूदार तो होता ही है बल्कि साथ ही दिखने में भी काफी ज्यादा आकर्षक होता है. अगर आपके घर पर भी पारिजात का पौधा है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस तरह से आप पारिजात के फूलों का इस्तेमाल अपने चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए और कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं. बता दें जब आप पारिजात के फूलों से बने फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको पिंपल्स के साथ ही एक्ने और दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिल सकता है. चलिए जानते हैं इस फेस पैक को तैयार करने का सबसे आसान तरीका.
कैसे बनाएं पारिजात के फूल से फेस पैक?
अगर आप पारिजात के फूलों से फेस पैक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 10 फ्रेश फूलों को इकठ्ठा कर लेना होगा. इन्हें धूप में रख दें और सूखने के लिए छोड़ दें. जब ये अच्छे से सूख जाएं तो ब्लेंडर या फिर मिक्सर में डालकर बारीक पीसकर पाउडर तैयार कर लें. अब आपको आधा चम्मच शहद और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी की जरूरत पड़ेगी. इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लेना है.
यह भी पढ़ें: Skincare Tips: सोते-सोते स्किन को बनाएं यंग एंड हेल्दी, जानें परफेक्ट नाइट स्किनकेयर रूटीन
चेहरे पर कैसे लगाएं ये फेस पैक?
अगर आप इस फेस पैक का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें. अब इस पेस्ट को अच्छे से और बराबरी से अपने चेहरे और गर्दन वाले एरिया में लगाएं. करीबन आधे घंटे रहने दें और जब यह सूख जाए तो धीमे-धीमे अपने हाथों से मसाज करते हैं चेहरे को पानी से धो लें.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

