BB Vs CC Cream: मेकअप की दुनिया में BB और CC क्रीम का एक खास स्थान है. ये दोनों ही फाउंडेशन क्रीम्स हैं, जो न केवल चेहरे को एक समान टोन देती हैं, बल्कि स्किन को नेचुरल ग्लो भी देती हैं. रोजाना इस्तेमाल के लिए इन्हें बेस्ट ऑप्शन माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि BB और CC क्रीम में से आपके चेहरे के लिए कौन सी बेहतर है? अक्सर लोग इन दोनों फाउंडेशन क्रीम्स के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं की एक नेचुरल लुक के लिए कौन सी चुनें, और ज्यादा कवरेज के लिए कौन सी बेहतर है? ऐसे में आइए, जानते हैं इनके बीच का अंतर और कौन सी क्रीम आपको परफेक्ट फिनिश देता है.
BB क्रीम क्या है?
BB क्रीम का मतलब होता है ब्यूटी बाम या ब्लेमिश बाम. यह एक हल्की फाउंडेशन जैसी क्रीम होती है जो चेहरे की रंगत को समान बनाती है. इसमें मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन जैसे तत्व शामिल होते हैं जो त्वचा की देखभाल भी करते हैं. रोजाना मेकअप के लिए यह एक आसान और हल्का ऑप्शन माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Makeup Mistakes: मेकअप लगाते समय कभी न करें ये गलतियां, बिगड़ सकती है आपकी खूबसूरती
CC क्रीम क्या है?
CC क्रीम का मतलब होता है कलर करेक्टिंग क्रीम. यह क्रीम चेहरे की रेडनेस, डार्क स्पॉट्स और कलर इनइक्वालिटी को सुधारने में मदद करती है. इसकी कवरेज BB क्रीम से थोड़ी ज्यादा होती है, जिससे यह ज्यादा परफेक्ट फिनिश देती है. यह स्किन को एकसार बनाकर उसे ग्लोइंग और फ्रेश लुक देती है.
कौन है आपके लिए बेहतर ?
BB क्रीम और CC क्रीम दोनों ही स्किन को निखारने और फिनिश देने के लिए बनाई जाती हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल स्किन की जरूरतों पर निर्भर करता है. BB क्रीम हल्की होती है और यह बेसिक कवरेज, मॉइस्चराइजिंग और सन प्रोटेक्शन के लिए बेस्ट मानी जाती है. वहीं CC क्रीम उन लोगों के लिए बेहतर होती है जिनकी स्किन पर डार्क स्पॉट्स, रेडनेस या कलर टोन का फर्क ज्यादा होता है, क्योंकि यह स्किन टोन को सुधारने के लिए बनाई गई होती है. अगर आप नेचुरल और जल्दी तैयार होने वाला लुक चाहते हैं तो BB क्रीम चुनें, लेकिन अगर आपको ज्यादा कवरेज और टोन करेक्शन चाहिए तो CC क्रीम बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें: Summer Makeup Tips: गर्मियों में मेकअप को मैट लुक देने और लंबे समय तक टिकाने के लिए जानें ये बेस्ट टिप्स
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: ब्यूटी रूटीन में इन नई चीजों को करें शामिल और पाएं ग्लोइंग स्किन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

