Baby Names: घर में बेटी का जन्म होना सौभाग्य की बात होती है. कहा जाता है कि जो सौभाग्यशाली होते हैं उन्हें पहली संतान बेटी के रूप में मिलती है. ऐसे में अगर आपने भी हाल ही में बेटी को जन्म दिया है और उसके लिए एक प्यारा सा नाम ढूंढ रहे हैं, तो इस आर्टिकल में कई खूबसूरत नामों का सुझाव दिया गया है. लड़कियों के ये सभी नाम हिन्दू महीनों के नाम पर हैं. इन नामों का अर्थ बहुत ही शानदार है. आप कोई भी नाम अपनी फूल सी बेटी के लिए चुन सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Baby Names: बेटा हो या बेटी सब पर जंचेगे अग्नि से जुड़े ये प्यारे नाम, दुनिया में बिखरेगी चमक
चैताली
हिन्दू कैलेंडर का प्रथम महीना चैत्र का होता है. ऐसे में अपनी बेटी को चैताली नाम दे सकते हैं. इस नाम का अर्थ चैत्र महीने में जन्मा या नई शुरुआत होता है. यह नाम नयापन और बसंत के जीवित रंग और ताजगी को जाहिर करने का काम करता है.
वैष्णवी
हिन्दू कैलेंडर का यह दूसरा महीना वैशाख होता है. ऐसे में अपनी लाडली का नाम वैष्णवी रख सकती हैं. जो विष्णु का उपासक होता है उसे वैष्णवी कहा जाता है.
अस्मिता
हिन्दू कैलेंडर का चौथा महीना आषाढ़ का होता है. ऐसे में बेटी का जन्म आषाढ़ महीने में हुआ हो या नहीं, आप नन्हीं परी को अस्मिता नाम दे सकती हैं. इस नाम का अर्थ गर्व और शक्ति होता है.
कार्तिका
हिन्दू धर्म का 8वां महीना कार्तिक होता है. इस महीने में हिन्दू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार दीपावली मनाया जाता है. अगर आपने इसी महीने में बेटी को जन्म दिया है, तो बेटी का नाम कार्तिका रख सकती हैं. इस नाम का अर्थ दिव्य आभा होता है. इसके अलावा, अगर बेटे का जन्म हुआ है, तो कार्तिकेय रख सकते हैं.
फाल्गुनी
हिन्दू धर्म का 12वां और आखिरी महीना फाल्गुन का होता है. ऐसे में आप बेटी का नाम फाल्गुनी रख सकती हैं. यह नाम देवी लक्ष्मी से जुड़ा हुआ है. इस नाम का अर्थ धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
यह भी पढ़ें- Baby Names: बच्चे को दें संस्कृत भाषा से जुड़ा ये प्यारा नाम, हर नाम है बहुत ही यूनिक

