ePaper

Baby Boy Names Starting With Letter S: बेबी बॉय के लिए S अक्षर से शुरू होने वाले खूबसूरत नामों की लिस्ट और उनके अर्थ

2 Dec, 2025 8:47 am
विज्ञापन
Baby Boy Names Starting With Letter S

Baby Boy Names Starting With Letter S (AI image)

Baby Boy Names Starting With Letter S: आज हम आपको इस आर्टिकल में बेबी बॉय के लिए S अक्षर से शुरू होने वाले नाम और उनके हिन्दी में अर्थ बताने जा रहे हैं. ये नाम सुनने में सुंदर होने के साथ अर्थ में भी बहुत खास हैं जिसे आप अपने बेटे के लिए चुन सकते हैं.

विज्ञापन

Baby Boy Names Starting With Letter S: बच्चे का जन्म सिर्फ एक नई जिंदगी की शुरुआत नहीं होता, बल्कि पूरे परिवार के लिए खुशियों का सबसे खूबसूरत पल भी होता है. जैसे ही घर में छोटे मेहमान की किलकारियां गूंजती हैं, वैसे ही माता-पिता के दिल में एक नई उमंग भी जागती है अपने बच्चे के लिए एक सुंदर नाम रखना. ऐसे में अगर आप अपने बेटे के लिए ऐसा नाम खोज रहे हैं जो सुंदर, मॉडर्न और सुनने में भी अच्छा लगे तो ये आर्टिकल आपके लिए सही हैं. आज हम आपको अंग्रेजी के अक्षर S से शुरू होने वाले बेबी बॉय के नाम और उनके हिन्दी में अर्थ बताने जा रहे हैं जो आपके बेटे का नाम रखने में बहुत मदद करेगी. आइए देखें बेबी बॉय के लिए S अक्षर से शुरू होने नामों की लिस्ट और उनके सुंदर अर्थ. 

“S” से शुरू होने वाले बेबी बॉय के लिए नाम और उनके हिन्दी अर्थ (Baby Boy Names Starting With Letter S Meaning In Hindi)

  • सूर्यकांत (Suryakant) – सूर्य जैसा प्रकाशमान, चमकदार
  • स्मरण (Smaran) – याद रखना, स्मृति
  • शैव्य (Shaivya) – शिव से संबंधित, पवित्र
  • सानिध्य (Saanidhya) – नजदीकी, सान्निध्य
  • सर्वज्ञ (Sarvagya) – सब कुछ जानने वाला, ज्ञानी
  • सोहम (Soham) – आत्मज्ञान
  • शिवरत्न (Shivratna) – शिव का रत्न, कीमती और पवित्र
  • सत्यं (Satyam) – सत्य, वास्तविक
  • संचयन (Sanchayan) – संग्रह, एकत्र करना
  • शिवांशु (Shivanshu) – शिव का चमकता हिस्सा

यह भी पढ़ें- Baby Boy Names Starting With Letter M: सुनने में प्यारा, अर्थ में गहरा, चुनें बेबी बॉय के लिए M अक्षर के नाम 

  • सुंदरदर्शन (Sudarshan) – सुंदर दृष्टि वाला, भगवान कृष्ण का प्रतीक
  • सत्यदेव (Satyadev) – सत्य का देवता
  • सक्षम (Saksham) – सक्षम, सामर्थ्यवान
  • शुभम (Shubham) – शुभ, मंगलकारी
  • स्वयंश (Swayansh) – स्वयं का हिस्सा, स्वतंत्र और आत्मनिर्भर
  • श्रीवत्स (Shrivatsa) – भगवान विष्णु का चिन्ह
  • समीक्षा (Samiksh) – समीक्षा करने वाला, बुद्धिमान
  • श्रेष्ठ (Shreshth) – उत्कृष्ट, सर्वश्रेष्ठ
  • सिद्धिव्रत (Siddhivrat) – जो सफलता की प्रतिज्ञा रखता है
  • सूर्यदेव (Suryadev) – सूर्य का देवता, प्रकाशमान

यह भी पढ़ें- Beautiful Baby Boy Names: लाडला कन्हैया के लिए चुनें खास नाम, देखें बेबी बॉय के लिए सुंदर नामों की लिस्ट 

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

विज्ञापन
Priya Gupta

लेखक के बारे में

By Priya Gupta

मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें