Astro Tips: सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी बताया गया है. मान्यताओं के अनुसार जिन घरों में मां लक्ष्मी का वास होता है उनमें हमेशा ही सुख, समृद्धि और आर्थिक समपन्नता रहती है. वहीं, इनके आगमन मात्रा से आपके घर और जीवन से दरिद्रता और दुख काफी दूर रहती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ खास और खूबसूरत संकेतों के बारे में बताने जा रहे है जो आपको उस समय दिखाई देते हैं जब आपके घर पर मां लक्ष्मी का आगमन होना होता है. तो चलिए इन संकेतों के बारे में विस्तार से.
तेज सुगंध
जब मां लक्ष्मी का आगमन आपके घर पर होना होता है तो उससे पहले आपके पूरे घर पर एक तेज और खूबसूरत सुगंध फैल जाती है. पूरा वातावरण सुगन्धित हो जाता है. अगर आपको भी इस खूबसूरत सुगंध का एहसास हो तो यह मां लक्ष्मी के आगमन की तरफ इशारा करता है.
ये भी पढ़ें: Astro Tips: भूलकर भी बहती नदी में इन चीजों को न करें प्रवाहित, जीवन हो सकता है बर्बाद
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में बताये गए ये नियम दिलाएंगे आपको सुख-समृद्धि और पैसे, जरूर रखें ख्याल
उल्लू का दिखना
घर या फिर घर के छत पर उल्लू का दिखना बेहद ही शुभ माना जाता है. उल्लू को हमेशा से ही मां लक्ष्मी का वाहन माना गया है. अगर आपको अपने घर या फिर आसपास उल्लू दिखे तो आपको समझ जाना चाहिए कि जल्द मां लक्ष्मी का आगमन आपके घर पर होने वाला है.
अचानक पैसे आना
अगर आपके पास अचानक से पैसे आने लगे या फिर इनकम में वृद्धि हो जाए तो यह भी इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपके घर पर मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है या फिर हो चुका है.
इन पौधों का फलना-फूलना
अगर आपके घर पर जेड प्लांट, मनी प्लांट या फिर तुलसी का पौधा है और ये अचनाक से काफी तेजी से फलने-फूलने लगे तो भी आपको यह समझ जाना चाहिए कि आपके घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हुआ है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: जीवन में कभी दरिद्रता का नहीं देखना पड़ेगा चेहरा, तुलसी के पास रख दें ये पौधा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.