Anmol Ambani Khrisha Shah Wedding Pics: टीना और अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी के मेहंदी, हल्दी और शादी समारोह की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. समारोह में रीमा जैन, श्वेता और जया बच्चन सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. जब से कृशा शाह की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगी हैं, तब से नेटिज़न्स अनमोल अंबानी की दुल्हन बन चुकीं कृशा शाह के बारे में अधिक से अधिक जानना चाहते हैं.
मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी कृशा शाह एक सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक सोशल नेटवर्किंग कंपनी डिस्को की संस्थापक हैं, जो रचनात्मक सहयोग, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्किंग और सामुदायिक निर्माण में विशेषज्ञता रखती है. पहले कृशा यूके में एक्सेंचर के लिए काम करती थीं और फिर उद्यमी बनने के लिए देश लौट आईं.

उन्होंने #Lovenotfear नाम से एक मेंटल हेल्थ कैंपेन भी शुरू किया है, जो कोविड-19 महामारी के बारे में है. यह महामारी के दौरान उन लोगों के सामने आने वाले मुद्दों के बारे में बात करने के लिए है.
अनमोल अंबानी की मंगेतर, कृषा कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से राजनीतिक अर्थशास्त्र में स्नातक हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अपनी उच्च शिक्षा हासिल की है और सोशल पालिसी एंड डेवलपमेंट में डिग्री हासिल की है. अनमोल अंबानी और कृशा शाह का मेहंदी उत्सव मस्ती और उल्लास से भरा था.
टीना अंबानी ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर कपल की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी. साथ ही उन्होंने कैप्शन में दोनों को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए लिखा था- “2022 में आपके लिए प्रकाश और प्यार, आशा और खुशी की कामना; नई शुरुआत के साथ एक सुंदर, हेल्दी और ब्लेस्ड न्यू ईयर जिन्हें आप प्रिय मानते हैं, हमारे परिवार की ओर से आपके लिए,

अनमोल अंबानी और कृशा शाह की शादी की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि दुल्हन बनी कृशा ने पींक लहंगा पहना हुआ है और अनमोल अंबानी शेरवानी में नजर आ रह हैं. कृशा और अनमोल के साथ इस तस्वीर में अनिल अंबानी भी नजर आ रहे हैं. वहीं प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरों में दुल्हन ब्लू ने लहंगा चोली और स्टेटमेंट ज्वैलरी पहनी थी और अनमोल को कुर्ता सेट में थे. वहीं अनमोल की मां टीना अंबानी ने शुक्रवार को आयोजित मेहंदी समारोह के लिए एक साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ एक्सेस किया था. तस्वीरों में अनिल अंबानी को कुर्ता सेट पहने नजर आए थे.

