Aata Face Pack: हर कोई ग्लोइंग और बेदाग त्वचा चाहता है लेकिन आज की फास्ट लाईफस्टाइल में यह संभव नहीं हो पाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिससे आप कुछ मिनटों में ही ग्लोइंग स्किन पा सकती है. क्या आप जानती है कि आपकी किचन में मौजूद साधारण आटा ही आपकी स्किन को नेचुरल निखार देने के लिए काफी है. आटे में मौजूद विटामिन, मिनरल्स और फाइबर त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं टैनिंग हटाते हैं और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाते हैं. तो चलिए जानते हैं आटे के फेस पैक से ग्लोइंग स्किन पाने के आसान घरेलू नुस्खे.
आटा और दूध फेस पैक
- 2 बड़े चम्मच गेहूं का आटा
- 3–4 चम्मच कच्चा दूध
- दोनों को मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें.
- स्किन को नेचुरल ग्लो और साॅफ्ट बना देता है.
आटा और हल्दी फेस पैक
- 2 चम्मच आटा
- ½ चम्मच हल्दी
- 2 चम्मच दही
- सबको मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें.
- टैनिंग हटेगी और स्किन ब्राइट होगी.
आटा और शहद फेस पैक
- 2 चम्मच आटा
- 1 चम्मच शहद
- 2–3 चम्मच गुलाबजल
- चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर धो लें.
- ड्राई स्किन को हाइड्रेट करता है और ग्लो बढाता है.
आटा और नींबू फेस पैक
- 2 चम्मच आटा
- 1 चम्मच नींबू का रस
- 2 चम्मच गुलाबजल
- चेहरे पर 10–15 मिनट लगाकर धो लें.
- ऑयल कंट्रोल करता है और पिंपल्स कम करता है.
Also reda : Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मैट
Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर

