25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nimbu Sharbat: नींबू शरबत बनाते समय इन 5 गलतियों से बचें

Nimbu Sharbat: गर्मियों में नींबू शरबत बनाते समय अक्सर की जाने वाली गलतियों से जानिए कैसे बचें और पाएं परफेक्ट स्वाद.

Avoid these 5 Mistakes while Making Nimbu Sharbat: गर्मियों में नींबू शरबत पीना बेहद राहतदायक होता है. यह न केवल शरीर को ठंडक देता है बल्कि हाइड्रेशन बनाए रखने में भी मदद करता है. नींबू में विटामिन C प्रचुर मात्रा में होता है जो इम्यूनिटी बढ़ाने में सहायक है. लेकिन अगर नींबू शरबत बनाते समय कुछ सामान्य गलतियां हो जाएं, तो यह न तो स्वादिष्ट बनता है और न ही सेहत के लिए फायदेमंद रहता है.

Avoid these 5 mistakes while making Nimbu Sharbat | Lemon Juice | नींबू शरबत बनाते समय 5 गलतियों से बचें

Benefits Of Lemon Water Nimbu Sharbat
Pic credits: unsplash

1. बहुत ज्यादा नींबू का रस डालना

कई लोग मानते हैं कि ज्यादा नींबू डालने से शरबत ज्यादा खट्टा और स्वादिष्ट बनता है, लेकिन हकीकत में इससे शरबत का स्वाद बिगड़ सकता है और पेट में जलन हो सकती है. एक गिलास शरबत के लिए आधा या एक नींबू का रस पर्याप्त होता है.

2. गुनगुने या गरम पानी का इस्तेमाल करना

नींबू शरबत हमेशा ठंडे या सामान्य तापमान के पानी में बनाना चाहिए. गरम पानी में नींबू का रस डालने से उसका पोषण मूल्य कम हो सकता है और स्वाद भी बिगड़ सकता है.

3. चीनी की मात्रा को संतुलित न रखना

बहुत कम या बहुत ज्यादा चीनी डालना शरबत का स्वाद बिगाड़ सकता है. अगर आप डायबिटिक हैं या कम चीनी लेना चाहते हैं तो शहद या गुड़ का भी उपयोग कर सकते हैं, लेकिन मात्रा का ध्यान रखें.

4. नमक और काला नमक में अंतर न समझना

नींबू शरबत में साधारण नमक की बजाय काला नमक डालना ज्यादा फायदेमंद और स्वादिष्ट होता है. काला नमक पाचन में मदद करता है और इससे शरबत को एक अलग स्वाद भी मिलता है.

5. नींबू को पहले से काट कर रखना

अक्सर लोग समय बचाने के लिए नींबू को पहले ही काटकर फ्रिज में रख देते हैं, लेकिन ऐसा करने से नींबू का रस ऑक्सीजन के संपर्क में आकर अपना ताजापन खो देता है. हमेशा ताजे नींबू को तुरंत काटकर ही शरबत में इस्तेमाल करें.

नींबू शरबत (Lemon Juice) एक बेहद आसान और फायदेमंद पेय है, लेकिन इसे बनाने में की गई छोटी-छोटी गलतियां इसके स्वाद और स्वास्थ्य लाभ दोनों को प्रभावित कर सकती हैं.

Also Read: Betel Leaf Juice | Pan Sharbat: गर्मी में बनाएं ताजगी से भरपूर पान शरबत

Also Read: Wood Apple Juice Recipe & Benefits: गर्मियों में पेट को ठंडा रखता है और लू से बचाने में मदद करता है बेल का जूस

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel