22.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 Latest Haldi Ceremony Outfits Ideas: हल्दी सेरेमनी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए चुनें ये 5 ट्रेंडी सूट्स

5 Latest Haldi Ceremony Outfits Ideas: हल्दी सेरेमनी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए ट्रेंडी सूट्स चुनें.

5 Latest Haldi Ceremony Outfits Ideas:  हल्दी सेरेमनी शादी से पहले का सबसे खूबसूरत और मजेदार फंक्शन होता है, जहां पीले रंग की छटा हर ओर नजर आती है. इस खास मौके पर हर लड़की चाहती है कि वह सबसे स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखे. अगर आप भी हल्दी सेरेमनी के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश में हैं, तो ये शानदार और ट्रेंडी सूट्स आपके लुक को और भी निखार सकते हैं.

5 Latest Yellow Outfits Ideas: बेहतरीन ऑप्शंस जो आपको हल्दी फंक्शन में ग्लैमरस और एलिगेंट लुक देंगे.

1. अरबी स्टाइल लॉन्ग पलाजो सूट

Haldi Outfits 1
5 latest haldi ceremony outfits ideas: हल्दी सेरेमनी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए चुनें ये 5 ट्रेंडी सूट्स

अगर आप अपने हल्दी लुक में रॉयल टच चाहती हैं, तो अरबी स्टाइल लॉन्ग पलाजो सूट बेस्ट रहेगा. इसमें लंबा कुर्ता और फ्लोई पलाज़ो होता है, जो पहनने में बेहद आरामदायक और स्टाइलिश लगता है. इस लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए आप गोल्डन दुपट्टा और ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं.

2. पाकिस्तानी सूट

Haldi Outfits 2
5 latest haldi ceremony outfits ideas: हल्दी सेरेमनी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए चुनें ये 5 ट्रेंडी सूट्स

हल्दी के फंक्शन के लिए पाकिस्तानी सूट एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें हैवी एम्ब्रॉयडरी और फ्लोई फैब्रिक होता है, जो आपको एक रॉयल और ट्रेंडी लुक देता है. हल्के पीले या शाइनी गोल्डन शेड में पाकिस्तानी सूट पहनकर आप अपने लुक को ग्रेसफुल बना सकती हैं. इसे स्टाइल करने के लिए बड़े झुमके और मोजड़ी कैरी करें.

3. मॉडर्न एम्ब्रॉयडरी सूट

Haldi Outfits 3
5 latest haldi ceremony outfits ideas: हल्दी सेरेमनी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए चुनें ये 5 ट्रेंडी सूट्स

अगर आप ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न ट्विस्ट चाहती हैं, तो एम्ब्रॉयडरी सूट एक शानदार ऑप्शन है. इसमें सुंदर धागे और सीक्विन वर्क होता है, जो इसे हल्दी फंक्शन के लिए परफेक्ट बनाता है. इस लुक को और भी एन्हांस करने के लिए बालों में गजरा लगाएं और मिरर वर्क ज्वेलरी पहनें.

Also Read: Shraddha Kapoor Yellow Saree Look: पीली साड़ी में बिखेरे जलवा, देखें श्रद्धा का यह खूबसूरत अंदाज

4. सिल्क एम्ब्रॉयडरी सूट विद कढ़ाई वाला दुपट्टा

Haldi Outfits 4
5 latest haldi ceremony outfits ideas: हल्दी सेरेमनी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए चुनें ये 5 ट्रेंडी सूट्स

अगर आप हल्दी के दिन एक एलिगेंट और रॉयल लुक चाहती हैं, तो सिल्क एम्ब्रॉयडरी सूट सबसे बेस्ट रहेगा. यह सूट हल्की कढ़ाई और शानदार सिल्क फैब्रिक के साथ आता है, जो आपको क्लासी लुक देता है. इस लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए कढ़ाई वाला दुपट्टा और ट्रेडिशनल झुमके जरूर पहनें.

Also Read: Yellow Outfit Ideas: पहनें ये खूबसूरत पीले रंग के आउटफिट्स

5. सिंपल, लेकिन स्टाइलिश आउटफिट

Haldi Outfits 5
5 latest haldi ceremony outfits ideas: हल्दी सेरेमनी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए चुनें ये 5 ट्रेंडी सूट्स

अगर आप कुछ ज्यादा हैवी नहीं पहनना चाहतीं और एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो हल्की मिरर वर्क या फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ती के साथ शरारा या घाघरा कैरी कर सकती हैं. यह लुक आपको मिनिमल लेकिन ग्रेसफुल अपीयरेंस देगा. इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी और फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज पहनें, जिससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा.

हल्दी सेरेमनी का मौका मस्ती और खूबसूरती से भरपूर होता है, इसलिए अपने आउटफिट को लेकर कंफ्यूज न हों. ऊपर दिए गए किसी भी सूट को चुनकर आप इस खास दिन पर स्टाइलिश और खूबसूरत दिख सकती हैं. तो देर किस बात की? अपने फेवरेट आउटफिट को चुनें और हल्दी फंक्शन में स्टाइल और एलीगेंस का तड़का लगाएं!

Also Read: Shilpa Shetty Inspired Haldi Look: हल्दी फंक्शन में दिखना है सबसे खास? शिल्पा शेट्टी के इस साड़ी लुक को करें रीक्रिएट

Also Read: Gajra Hairstyle For Bride: दुल्हन के लिए एक अद्वितीय और शाही लुक

Also Read:Braid Hairstyle With Accessories For Elegant Look: ट्रेंडी एक्सेसरीज के साथ दें अपने लुक को नया अंदाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें