ePaper

जिला परिषद के दुकान को लेकर शहर में चल रहा है बड़ा खेल

3 Dec, 2025 6:45 pm
विज्ञापन
जिला परिषद के दुकान को लेकर शहर में चल रहा है  बड़ा खेल

डीडीसी ने कहा एग्रीमेंट करना है जरूरी नहीं तो होगी कार्यवाही

विज्ञापन

-जिला परिषद के कई दुकानों का बिना एग्रीमेंट हो रहा है वर्षों से संचालन

-कई दुकान है किसी और के नाम, नकली एग्रीमेंट के सहारे चलाया जा रहा है दुकान

-डीडीसी ने कहा एग्रीमेंट करना है जरूरी नहीं तो होगी कार्यवाही

लखीसराय. शहर में जिला परिषद के दुकान व मकान को लेकर बड़ा खेल चल रहा है. दुकान किसी और का तो दुकान का संचालक कोई और कर रहे हैं. कई दुकान का नकली एग्रीमेंट से भी संचालित किया जा रहा है, तो कई ऐसे दुकान है जिसका कई सालों से रिनुअल भी नहीं कराया है. शहर में ऐसे भी दुकान है जो कई सालों से दुकान का भाड़ा भी नहीं चुकाया है. इन सभी बिंदुओं पर अगर जांच पड़ताल किया जाय तो एक बड़ा स्कैंडल सामने आ सकता है, हालांकि थाना चौक एवं नया बाजार में कुछ दुकान है जो लॉटरी सिस्टम से आवंटन किया गया है. जिसमें कोई झोल मोल नहीं हुआ है. दुकान, मकान के एग्रीमेंट करने को लेकर दो दिन पूर्व डीडीसी कार्यालय से पत्र भी जारी किया गया था, लेकिन दुकानदार मकान मालिक झुग्गी-झोपड़ी वाले एग्रीमेंट करने नहीं पहुंचे. जिला परिषद की दुकान मकान एवं झुग्गी झोपड़ी के लिए पहली बार जिला प्रशासन का फरमान जारी नहीं है. जिला प्रशासन कई बार विज्ञापन एवं समाचार के माध्यम से दुकानों का नया एग्रीमेंट कराने के लिए निर्देश निर्गत किया गया है, लेकिन अभी तक किसी दुकानदार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. जिला परिषद के दुकान का झोल मोल तभी स्पष्ट हो सकता है जब इसके लिए जिला परिषद की बैठक कर एक जांच टीम का गठन कर प्रत्येक दुकान का एग्रीमेंट, किराया रसीद समेत अन्य बिंदुओं पर जांच नहीं करती तब तक जिला परिषद की सही जानकारी हासिल नहीं हो सकती है. इस संबंध में जिला परिषद के चेयरमेन अंशु कुमारी ने बताया कि बिना नया एग्रीमेंट के दुकान संचालक पर कार्यवाही की जायेगी. सभी दुकानों का सूची तैयार कर जांच भी कराया जायेगा.——————————————————————————————————-पॉक्सो एक्ट के मामले में महिला गिरफ्तारसूर्यगढ़ा. प्रखंड के मानिकपुर थाना परिसर में बुधवार को पॉक्सो एक्ट के मामले में मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हैवतगंज गांव के रहने वाले अनिल यादव की पत्नी ममता देवी को गिरफ्तार किया है. बुधवार को महिला को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मानिकपुर थाना कांड संख्या 133/25 पॉक्सो एक्ट के मामले में महिला की गिरफ्तारी हुई. महिला उक्त मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त है.

———————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Rajeev Murarai Sinha Sinha

लेखक के बारे में

By Rajeev Murarai Sinha Sinha

Rajeev Murarai Sinha Sinha is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें