I-PAC के ठिकानों पर ईडी के छापे, बंगाल में कोर्ट से सड़क तक मचा बवाल


West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में इलेक्शन मैनेजमेंट फर्म I-PAC के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद बंगाल में बवाल मच गया है. कोलकाता में ममता बनर्जी ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया, तो ईडी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर मुख्यमंत्री, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और अन्य के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की.
Table of Contents
West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की राजनीतिक परामर्श कंपनी, आई-पैक और उसके निदेशक के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से बंगाल की राजनीति में भूचाल आ गया है. राजधानी कोलकाता में सड़क से लेकर कोर्ट तक घमासान मचा है.
ममता बनर्जी ने निकाली रैली, बीजेपी ने सीएम की आलोचना की
शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छापेमारी के विरोध में रैली का नेतृत्व किया, तो प्रदेश भाजपा ने छापेमारी के बीच फाइल उठाकर ले जाने को लेकर बंगाल की चीफ मिनिस्टर की आलोचना की.
- ममता बनर्जी और शीर्ष पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सीबीआइ जांच की मांग
- प्रवर्तन निदेशालय ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर की अपील
- सुनवाई के दौरान कोर्ट में अराजकता, जस्टिस शुभ्रा घोष ने टाली सुनवाई
- ईडी के छापों के बाद कोलकाता में सड़क से लेकर कोर्ट तक मचा घमासान
कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान अराजक स्थिति
आई-पैक के ठिकानों पर छापेमारी के मुद्दे पर कलकत्ता हाइकोर्ट में भी मामले की सुनवाई के दौरान अराजक स्थिति उत्पन्न हो गयी. जस्टिस शुभ्रा घोष की एकल पीठ में सुनवाई के दौरान सैकड़ों लोग कोर्ट में पहुंच गये. ऐसी अव्यवस्था उत्पन्न हुई कि जस्टिस घोष को सुनवाई टालनी पड़ी. वह कोर्ट से बाहर निकल गयीं.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
West Bengal Politics: ईडी ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि आई-पैक और उसके निदेशक के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान कथित तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बंगाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और अन्य ने सरकारी काम को बाधित करने की कोशिश की. सीबीआई ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
बंगाल सरकार ने ईडी की छापेमारी को हाईजैक किया – ईडी
ईडी ने दावा किया है कि छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य ने तलाशी अभियान पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया. ईडी ने आरोप लगाया कि इसमें सर्वोच्च राजनीतिक कार्यपालिका की प्रत्यक्ष संलिप्तता और पुलिस बल का दुरुपयोग हुआ है. मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया जाये.
कोर्ट से ईडी की अपील- सीबीआई जांच का दें आदेश
ईडी ने हाईकोर्ट से आग्रह किया है कि वह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को प्राथमिकी दर्ज करने और पूरी घटना की जांच करने का निर्देश दे, जिसमें मुख्यमंत्री, पुलिस अधिकारी और इस मामले में मिलीभगत करने वाले सभी व्यक्तियों की भूमिका की जांच शामिल हो.
सीबीआई जांच के लिए ई़डी ने कोर्ट में दी ये दलील
सेंट्रल एजेंसी ने कहा कि सीबीआई जांच जरूरी है, क्योंकि कलकत्ता हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने लगातार माना है कि जिस राज्य में उच्च पदों पर बैठे और प्रभावशाली लोग संज्ञेय अपराधों को अंजाम देने में शामिल होते हैं, वहां जांच सीबीआई को सौंप दी जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए