ePaper

ममता को नहीं रोका गया, तो औरंगजेब व बाबर के नाम पर बनेंगी सड़कें : शुभेंदु

6 Dec, 2025 10:52 pm
विज्ञापन
ममता को नहीं रोका गया, तो औरंगजेब व बाबर के नाम पर बनेंगी सड़कें : शुभेंदु

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद में बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने की घटना को लेकर राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. श्री अधिकारी ने शनिवार को महानगर में स्वामी विवेकानंद के घर से श्यामबाजार मोड़ तक सनातनी भाई-बहनों व संतों के साथ पदयात्रा की.

विज्ञापन

कोलकाता

. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद में बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने की घटना को लेकर राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. श्री अधिकारी ने शनिवार को महानगर में स्वामी विवेकानंद के घर से श्यामबाजार मोड़ तक सनातनी भाई-बहनों व संतों के साथ पदयात्रा की. इस मौके पर श्री अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस यानी ममता बनर्जी को सत्ता से नहीं हटाया गया, तो वह दिन दूर नहीं, जबकि बंगाल में सड़कों का नामकरण औरंगजेब व बाबर के नाम पर होगा.

मुर्शिदाबार में बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले विधायक हुमायूं कबीर के संबंध में श्री अधिकारी ने कहा कि हुमायूं कबीर को कई बार सस्पेंड किया गया. कई पार्टियां बदलीं. लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें कभी अपने से अलग नहीं किया. इससे पहले भी हुमायूं कबीर ने कई बार विवादित बयान दिये हैं, लेकिन पार्टी व प्रशासन से कोई कार्रवाई नहीं की. श्री अधिकारी ने कहा : हमें मस्जिद से कोई एतराज नहीं है. लोगों का अपना-अपना धर्म है और हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. हमें एतराज है, इसके नाम से. मस्जिद का नामकरण बाबर के नाम पर क्यों किया गया. श्री अधिकारी ने कहा कि आज एक बार फिर साबित हो गया कि ममता बनर्जी कितनी बड़ी साजिशकर्ता और कितनी बड़ी हिंदू विरोधी हैं.

उन्होंने कहा : अगर आपको कोलकाता के जोगमाया देवी कॉलेज में सरस्वती पूजा करना है, तो आपको हाइकोर्ट जाना पड़ता है. पुलिस कई जगहों पर हिंदुओं को पूजा नहीं करने देती. मुझे होली के पहले होलिका दहन कार्यक्रम की भी इजाजत नहीं दी गयी. हमें हाइकोर्ट के आदेश पर सुनसान सड़क पर पूजा करनी पड़ी. श्री अधिकारी ने कहा कि हिंदू धर्म मानने वालों के लिए कई रुकावटें हैं, लेकिन हजारों लोगों को इकट्ठा करके बाबर के नाम पर मस्जिद का शिलान्यास करने के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं है! मुर्शिदाबाद में लाखों लोग एकत्रित हुए थे, क्या इतनी भीड़ एकत्रित करने के लिए पुलिस की अनुमति ली गयी थी. वे इसका कोई पेपर नहीं दिखा पायेंगे. मुगल काल के दौरान हमले के इतिहास का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया : मुगल भारत में हिंदुओं का धर्म बदलने, उनकी दौलत लूटने और मंदिरों पर कब्जा करने आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
BIJAY KUMAR

लेखक के बारे में

By BIJAY KUMAR

BIJAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें