ePaper

मुर्शिदाबाद में मस्जिद को लेकर भाजपा-तृणमूल के बीच वाकयुद्ध

6 Dec, 2025 11:16 pm
विज्ञापन
मुर्शिदाबाद में मस्जिद को लेकर भाजपा-तृणमूल के बीच वाकयुद्ध

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ की तर्ज पर एक मस्जिद की नींव रखने की विधायक हुमायूं कबीर की योजना को लेकर शनिवार को राजनीतिक घमासान मच गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस (तृणमूल) पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया, जबकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को निराधार बताकर खारिज कर दिया.

विज्ञापन

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी मस्जिद’ की तर्ज पर एक मस्जिद की नींव रखने की विधायक हुमायूं कबीर की योजना को लेकर शनिवार को राजनीतिक घमासान मच गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस (तृणमूल) पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाया, जबकि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने इस आरोप को निराधार बताकर खारिज कर दिया.

भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजनीतिक लाभ के वास्ते मुसलमानों का ध्रुवीकरण करने के लिए विधायक का इस्तेमाल कर रही हैं और बेलडांगा से आयी खबरों ने ‘गंभीर चिंता’ पैदा कर दी है. उन्होंने दावा किया कि कबीर के समर्थक ‘बाबरी मस्जिद’ के निर्माण के लिए ईंट ले जाते दिखे और विधायक ने दावा किया है कि उन्हें पुलिस का समर्थन प्राप्त है. मालवीय ने बेलडांगा को राज्य के सबसे सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में से एक बताते हुए चेतावनी दी कि कोई भी अशांति राष्ट्रीय राजमार्ग 12 को बाधित कर सकती है, जो उत्तर बंगाल को दक्षिण बंगाल से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है. उन्होंने कहा कि इसका ‘कानून-व्यवस्था के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर परिणाम’ होगा.

भाजपा नेता ने आरोप लगाया, “यह तथाकथित मस्जिद परियोजना कोई धार्मिक प्रयास नहीं, बल्कि एक राजनीतिक प्रयास है, जिसका उद्देश्य भावनाओं को भड़काना और वोट बैंक को मजबूत करना है. इसका उद्देश्य समुदाय की सेवा नहीं, बल्कि यह पश्चिम बंगाल की स्थिरता के लिए एक गंभीर खतरा है, जिससे तनाव बढ़ने और राज्य के सामाजिक ताने-बाने के बिखरने का खतरा है.” उन्होंने कहा, “लेकिन ममता बनर्जी रुकेंगी नहीं, भले ही पश्चिम बंगाल में उथल-पुथल की स्थिति क्यों ना उत्पन्न ना हो जाये.”

सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने की कोशिश कर रही तृणमूल : भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने इस घटनाक्रम को ‘वोट बैंक की राजनीति’ करार देते हुए आरोप लगाया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी अगले साल की शुरुआत में होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने की कोशिश कर रही है.

भाजपा के एजेंट बनकर काम कर रहे हुमायूं : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश मजूमदार ने हुमायूं कबीर पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मौन सहमति से जिले में शांति भंग करने के लिए उसके एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया. तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि निलंबित विधायक अशांति भड़काने के लिए विपक्षी दल भाजपा के ‘एजेंट’ के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मुर्शिदाबाद के लोग शांतिप्रिय हैं और उनके उकसावे का समर्थन नहीं करते.”तृणमूल नेता ने भाजपा के आरोपों को ‘निराधार’ बताते हुए खारिज किया और कहा कि तृणमूल को ‘सद्भाव पर शिक्षा की आवश्यकता नहीं है.’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
BIJAY KUMAR

लेखक के बारे में

By BIJAY KUMAR

BIJAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें