कूचबिहार में बीएलओ पर हमला, एक आरोपी अरेस्ट

कूचबिहार के दिनहाटा में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पर धारदार हथियार से हमला किये जाने का आरोप है. हमले में बीएलओ के सिर और कान में गंभीर चोटें आयी हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोलकाता. कूचबिहार के दिनहाटा में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पर धारदार हथियार से हमला किये जाने का आरोप है. हमले में बीएलओ के सिर और कान में गंभीर चोटें आयी हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस हमले का एसआइआर से कोई संबंध है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. घायल बीएलओ का नाम मनोवर हुसैन है. वह दिनहाटा के गितालदह क्षेत्र के 278 नंबर बूथ के बीएलओ के रूप में कार्यरत हैं.
पीड़ित बीएलओ का कहना है कि बीएलओ के रूप में उन्हें पसंद नहीं किये जाने के कारण उन पर हमला हुआ है. उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
उन्होंने कहा कि शनिवार की रात को वह नोटिस देने के लिए निकले थे कि इसी समय दो बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. वहीं, दिनहाटा के एसएडीओ धीमान मित्र ने बताया कि प्राथमिक जांच में बाइक तेज चलाने को लेकर कहा-सुनी हुई थी, जिसके बाद मारपीट हुई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. प्राथमिक तौर पर इस घटना का चुनावी कार्य से कोई संबंध नहीं पाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




