बंगाल में म्युनिसिपल स्कूल के शिक्षकों को चार माह से नहीं मिला है वेतन, दाने-दाने को मोहताज हुए कर्मचारी

फाइल फोटो.
Bengal News : बाल शिक्षा केंद्र नगरपालिकाओं और पंचायतों के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. बाल शिक्षा केंद्रों के कर्मचारियों और सहायकों का मानदेय भी बहुत कम है. जो है वो भी नियमित रूप से नहीं मिलता है. राज्य और केंद्र के बीच विवाद के कारण पैसा फंसा हुआ है.
Table of Contents
Bengal News : कोलकाता: कोलकाता नगर निगम के बाल शिक्षा केंद्र के शिक्षकों को चार माह से मानदेय नहीं मिला है. मानदेय नहीं मिलने के कारण म्युनिसिपल स्कूल के शिक्षकों की हालत बहुत खराब है. बंगाल में म्युनिसिपल स्कूल के शिक्षकों को मानदेय के रूप में मात्र 10 हजार रुपये मिलते हैं. पिछले कई महीनों से रुका हुआ है. सर्व शिक्षा मिशन के तहत केंद्र और राज्य मिलकर इन स्कूलों का संचालन करते हैं. बंगाल सरकार का दावा है कि केंद्र सरकार शिक्षा अभियान की राशि नहीं दे रही है. इसी वजह से शिक्षकों का मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है. दूसरी ओर भाजपा नेता बंगाल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं.
क्या है समस्या
एसएसके और एमएसके शिक्षकों के वेतन में हर साल 3 प्रतिशत तक की वृद्धि होती है. हालांकि उन्हें सेवानिवृत्ति भत्ता मिलता है. शिक्षक अमन बोस ने कहा कि शिक्षा का स्तर तो हाई स्कूल के बराबर है, लेकिन वेतन बहुत कम है. हमें पेंशन मिलनी चाहिए, लेकिन वह भी नहीं मिलती. हम इसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले भी कई लोग सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन वे खाली हाथ सेवानिवृत्त हुए. एक अन्य कर्मचारी ने कहा- बाल शिक्षा केंद्र में प्राथमिक विद्यालय की तुलना में अधिक छात्र थे, लेकिन प्राथमिक विद्यालय के विपरीत, यहां कपड़े और जूते उपलब्ध नहीं हैं. इसी वजह से वे बच्चों को प्रवेश नहीं दे रहे हैं. हर साल छात्रों की संख्या 5-7 कम हो रही है.
केंद्र नहीं बढ़ा रहा मानदेय
नगरपालिका के शिक्षकों को इसका भुगतान नहीं किया जाता है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए मुफ्त कपड़े और जूते भी बाल शिक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचते. यहां तक कि बच्चों की किताबें और नोटबुक भी समय पर नहीं पहुंचतीं. नॉर्थ डम डम चाइल्ड एजुकेशन सेंटर के एक कर्मचारी ने कहा- वेतन बहुत कम है. अगर वेतन थोड़ा ज्यादा होता तो बहुत सुविधा होती. जो है वो भी समय पर मिलता तो हम दाने-दाने को मोहताज नहीं होते. इस विषय पर शिक्षा मंत्री ब्रात्या बसु ने कहा- केंद्र सरकार ने कई हजार करोड़ रुपये रोक रखे हैं. मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि सभी शिक्षा कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की जानी चाहिए, लेकिन जब तक केंद्र सरकार उनका बकाया वेतन जारी नहीं करती, तब तक हम वेतन में वृद्धि नहीं कर पाएंगे.
Also Read: बंगाल में गायब हो रहा केंद्र से आया पैसा, दिलीप घोष का टीएमसी सरकार पर बड़ा हमला
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में बंगाल में कार्यरत. बंगाल की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




