ePaper

Ghatshila Bypoll 2025: पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन फिर मैदान में, घाटशिला से होंगे भाजपा के उम्मीदवार

15 Oct, 2025 12:59 pm
विज्ञापन
Ghatshila Bypoll 2025 Babulal Soren BJP Candidate

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन

Ghatshila Bypoll 2025: झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव में फिर आमने-सामने होंगे भाजपा के बाबूलाल सोरेन और झामुमो प्रत्याशी. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को भाजपा ने दोबारा उम्मीदवार बनाया है. जानिए पिछली बार का चुनावी समीकरण और इस बार की संभावनाएं.

विज्ञापन

Ghatshila Bypoll 2025: झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर बाबूलाल सोरेन पर भरोसा जताया है. बाबूलाल सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र हैं. पार्टी की ओर से उनकी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है.

यह वही सीट है, जहां पिछले विधानसभा चुनाव में बाबूलाल सोरेन को हार का सामना करना पड़ा था. उस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के रामदास सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को मात दी थी. पिछले चुनाव में झामुमो उम्मीदवार रामदास सोरेन को 98,356 वोट मिले थे, जबकि भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 75,910 वोट प्राप्त हुए थे. रामदास सोरेन ने यह मुकाबला 22,446 मतों के अंतर से जीता था.

Ghatshila Bypoll 2025: झामुमो से अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई

हाल ही में झामुमो विधायक रामदास सोरेन के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. अब उपचुनाव की घोषणा के साथ ही घाटशिला में सियासी हलचल तेज हो गई है. भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को फिर से मैदान में उतारकर यह साफ संकेत दिया है कि पार्टी इस सीट को झामुमो से छीनने के लिए पूरी ताकत लगाएगी.

वहीं, झामुमो की ओर से अभी तक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि पार्टी दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के परिवार के किसी सदस्य को टिकट दे सकती है. ऐसे में घाटशिला सीट पर एक बार फिर बाबूलाल सोरेन और झामुमो प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

ये भी पढ़ें:

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम में स्कूली बच्चों के लिए होगा विज्ञान 2025 सम्मेलन

सदर अस्पताल में अनुबंध पर बहाल होंगे स्वास्थ्य कर्मी, सीधे खाते में मिलेगा मानदेय

विज्ञापन
Govind Jee

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें