ePaper

Jharkhand Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से बदला झारखंड के मौसम का मिजाज, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई परेशानी

24 Jan, 2026 8:00 am
विज्ञापन
Jharkhand Weather Update

झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ठंड बढ़ सकती है.

Jharkhand Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से झारखंड के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण रांची समेत झारखंड के कई जिलों में तापमान गिर गया है. सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 24 और 25 जनवरी को कोहरा छाया रह सकता है. 26 जनवरी के आसपास फिर मौसम बदलने की संभावना है. नीचे पढ़ें कि झारखंड में अगले पांच दिन मौसम कैसा रहेगा?

विज्ञापन

Jharkhand Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत की ओर से आ रही ठंडी हवाओं ने झारखंड के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल दिया है. राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में सुबह और रात के समय ठंड का असर तेज हो गया है. शुक्रवार को रांची का तापमान पिछले 24 घंटों में 2.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. मौसम विज्ञान विभाग के रांची केंद्र के अनुसार, रांची के कांके का न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे 5.2 डिग्री सेल्सियस बताया है.

ठंडी हवाओं से सुबह-सुबह बढ़ी दिक्कत

झारखंड में लगातार चल रही ठंडी हवाओं के कारण सुबह के समय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. खुले इलाकों में कनकनी बढ़ गई. ग्रामीण और पठारी क्षेत्रों में ठंड ज्यादा असर दिखाई दिया शुक्रवार को दिन भर मौसम ड्राई बना रहा, लेकिन हवा में नमी और ठंडक के कारण ठिठुरन बनी रही.

24 और 25 जनवरी को छाया रहेगा कोहरा

मौसम विज्ञान केंद्र रांची से मिली जानकारी के अनुसार, 24 और 25 जनवरी 2026 को सुबह के समय झारखंड के कई हिस्सों में कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिन के समय आसमान में हल्के बादल रह सकते हैं. बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. मौसम मुख्य रूप से ड्राई बना रहेगा. विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.

26 जनवरी को आसमान में छाए रहेंगे बादल

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 26 जनवरी के आसपास उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड तक पहुंच सकता है. इस कारण एक बार फिर मौसम में बदलाव संभव है. आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. फिलहाल किसी बड़े सिस्टम या भारी बारिश का संकेत नहीं है. ठंडी हवाएं जारी रहने की संभावना जताई गई है.

दिन में बढ़ेगा तापमान, रातें रहेंगी ठंडी

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक डॉ बाबूराज पीपी की ओर से जारी पांच दिनों के तापमान पूर्वानुमान के अनुसार, झारखंड में आने वाले दिनों में दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी, जबकि रातें अभी भी कई जिलों में ठंडी बनी रहेंगी. 23 से 27 जनवरी 2026 के बीच मौसम का मिजाज हल्के उतार-चढ़ाव वाला रहेगा.

संताल परगना में गर्म दिन, ठंडी सुबह-शाम

पूर्वोत्तर झारखंड के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज आदि जिलों में अधिकतम तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. गोड्डा और पाकुड़ में 25-26 जनवरी को पारा 31 डिग्री तक जा सकता है. न्यूनतम तापमान 9 से 14 डिग्री के बीच रहेगा. गिरिडीह में 27 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक गिर सकता है. इससे सुबह-शाम में ठंड बनी रहेगी.

झारखंड में लोहरदगा सबसे ठंडा स्थान

कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा और पलामू आदि जिलों में अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री के बीच रह सकता है. लोहरदगा में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है, जो इस क्षेत्र को सबसे ठंडा बना सकता है. चतरा, गढ़वा और पलामू में भी रात का पारा 8 से 10 डिग्री तक रह सकता है. सुबह के समय कोहरे और ठंडी हवा का असर ज्यादा रहेगा.

रांची समेत सेंट्रल जिलों में बैलेंस्ड रहेगा मौसम

बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी और गुमला जिलों में अधिकतम तापमान 26 से 29 डिग्री और न्यूनतम 7 से 13 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. रांची में अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री और न्यूनतम 10-12 डिग्री के आसपास रह सकता है. खूंटी और गुमला में रातें ज्यादा ठंडी बनी रह सकती हैं.

सिंहभूम क्षेत्र में हल्की गर्मी

पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री तक जा सकता है. पश्चिमी सिंहभूम में 27 जनवरी को 31 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि रात का तापमान 9 से 13 डिग्री के बीच रहेगा.

इसे भी पढ़ें: Dhanbad Special Story: बीआईटी सिंदरी में 4,500 स्टूडेंट्स पर सिर्फ 115 टीचर, 191 पोस्ट खाली

बुजुर्गों, बच्चों और किसानों को अलर्ट रहने की जरूरत

मौसम विज्ञान विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों को सुबह-शाम अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है. किसानों को संभावित कोहरे और ओस को देखते हुए फसलों की निगरानी करने को कहा गया है.

इसे भी पढ़ें: Netaji Jayanti 2026: रांची के लालपुर के इस घर में आज भी जिंदा हैं नेताजी की यादें, फणिंद्र आयकत साथ थे खड़े

विज्ञापन
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें