घर में घुसकर दंपती की हत्या, महिला का सिर काटकर ले गये हथियारबंद अपराधी

मनोज जायसवाल खूंटी : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला खूंटी में एक दंपती की हत्या कर दी गयी. खूंटी थाना क्षेत्र के दडगामा गांव में गुरुवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने संतरी मुंडा (50) और जॉनी मुंडा (34) की दावली से काटकर हत्या करदी. अपराधी महिला का सिर काटकर अपने साथ ले गये. भागने के […]
मनोज जायसवाल
खूंटी : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला खूंटी में एक दंपती की हत्या कर दी गयी. खूंटी थाना क्षेत्र के दडगामा गांव में गुरुवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने संतरी मुंडा (50) और जॉनी मुंडा (34) की दावली से काटकर हत्या करदी. अपराधी महिला का सिर काटकर अपने साथ ले गये. भागने के क्रम मेंदंपतीके तीन बच्चों को घायल कर दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शुक्रवार सुबह गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेजा. घायल बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती करवायागया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात करीब 11-12 बजे हथियार से लैस 10-15 अपराधी दड़गामा गांवमेंस्थित संतरी मुंडा के घर गये. संतरी मुंडा को घर के अंदर ले जाकर टांगी से काटडाला.इसके बाद उसकी पत्नी की भी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें : खूंटी : दो नाबालिग भाइयों ने मिल कर बड़े भाई की टांगी से हत्या की
घटना के क्रम में संतरी के बच्चे भागने लगे, तो राधा कुमारी के पैर में टांगी से वार कर घायल कर दिया. अपराधी यहीं नहीं रुके. उन्होंने दंपतीके दोनों बेटे राम मुंडा (17) और सिनु मुंडा (13) को लाठी से पीटकर घायल कर दिया. अपराधियों ने परिजनों को धमकी दी कि किसी को सूचना दी, तो उसका भी यही अंजाम होगा.
घटना की जानकारी लेने दड़गामा पहुंचे प्रमुख रुकमिला देवी और उप प्रमुख जीतेंद्र कश्यप ने गांव वाले और परिजनों से बातचीतकी. इस बारे में गांव में कोई भी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. ग्रामीणों में दहशत है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




