ePaper

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही है ठंड, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

26 Jan, 2026 7:56 am
विज्ञापन
Jharkhand Weather Forecast

झारखंड से अब ठंड भागेगी. एआई जेनरेटेड फोटो

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में जनवरी के आखिरी हफ्ते के साथ ठंड धीरे-धीरे कमजोर पड़ती जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 से 29 जनवरी 2026 के बीच राज्य के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है. संताल परगना, पलामू प्रमंडल, रांची-हजारीबाग और कोल्हान क्षेत्र में दिन गर्म और रात हल्की ठंडी रहेंगी. नीचे पढ़िए डिस्ट्रिक्टवाइज रिपोर्ट...

विज्ञापन

Jharkhand Weather Forecast: मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, 25 जनवरी से 29 जनवरी 2026 के बीच राज्य के लगभग सभी हिस्सों में दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. पठारी और जंगली इलाकों में सुबह और रात के समय हल्की ठंड बनी रहेगी.

संताल परगना में गर्मी की हल्की दस्तक

उत्तर-पूर्व झारखंड के संताल परगना प्रमंडल के जिलों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है. देवघर और धनबाद में अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 28 से बढ़कर 30 डिग्री तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री के आसपास रहेगा. दुमका और गिरिडीह में दिन का तापमान 27-29 डिग्री के बीच रहेगा और रात में हल्की ठंड पड़ेगी. गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जैसे जिलों में भी ठंड का यही ट्रेंड बना रहेगा. यहां दिन में हल्की गर्मी और सुबह-शाम हल्की ठंड बनी रहेगी.

पलामू प्रमंडल में दिन गर्म, रातें ठंडी

उत्तर-पश्चिमी झारखंड के कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा और पलामू जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. चतरा, गढ़वा और पलामू में अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे दिन के समय हल्की गर्मी महसूस होगी. न्यूनतम तापमान कुछ जिलों में 10 डिग्री तक गिर सकता है. पलामू और चतरा में सुबह ठंड ज्यादा महसूस होगी. लातेहार और लोहरदगा जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री के बीच रहेगा, जबकि रात का तापमान 10-12 डिग्री के आसपास रह सकता है. इस जोन में दिन और रात के तापमान में साफ अंतर देखने को मिलेगा.

रांची-हजारीबाग में मौसम रहेगा सुहाना

सेंट्रल झारखंड में आने वाले पांच दिन मौसम के लिहाज से काफी बैलेंस रहने वाले हैं. रांची में अधिकतम तापमान 26 से बढ़कर 28 डिग्री तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 12-13 डिग्री के आसपास बना रहेगा. हजारीबाग और बोकारो में भी यही स्थिति रहेगी. खूंटी और गुमला में रात का तापमान सबसे कम रह सकता है. गुमला में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जाने का अनुमान है, जिससे सुबह हल्की ठंड महसूस होगी. रामगढ़ में भी तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और मौसम सुहावना बना रहेगा. यह इलाका घूमने-फिरने और आउटडोर एक्टिविटी के लिए आने वाले दिनों में काफी अनुकूल माना जा सकता है.

कोल्हान में गर्मी का असर तेज

दक्षिणी झारखंड कोल्हान क्षेत्र में गर्मी का असर बाकी झारखंड के मुकाबले अधिक दिखाई देगा. पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में अधिकतम तापमान लगातार 30 से 31 डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है. दिन में तेज धूप और हल्की गर्मी होगी. न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री के बीच रहेगा, जिससे सुबह-शाम हल्की ठंड बनी रहेगी. सिमडेगा में भी अधिकतम तापमान 28 से बढ़कर 30 डिग्री तक जा सकता है और न्यूनतम 10 से 13 डिग्री के बीच रहेगा. कोल्हान क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अब धीरे-धीरे ठंड के कपड़ों से राहत मिल सकती है.

अब ठंड की विदाई तय

पूरे झारखंड के हिसाब से देखें, तो अब ठंड की विदाई तय है. अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी. सुबह और रात में हल्की ठंड बनी रहेगी. कोल्हान और पलामू क्षेत्र सबसे गर्म रहेंगे. गुमला, खूंटी और पलामू में सुबह ठंड ज्यादा महसूस होगी. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, यह बदलाव मौसम के ट्रांजिशन फेज का संकेत है, जहां राज्य ठंड से निकलकर धीरे-धीरे गर्मी की ओर बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के दो चहेते- रोक रहे यूएस-इंडिया ट्रेड डील, अमेरिकी सांसद का ऑडियो लीक; ट्रंप के बारे में भी किया खुलासा

बच्चे और बुजुर्ग सावधानी बरतें

झारखंड से धीरे-धीरे ठंड की विदाई हो रही है, लेकिन, बच्चे और बुजुर्गों को सावधानी बरतने की जरूरत है. सुबह के समय हल्का गर्म कपड़ा पहनकर ही घर से निकलें. दोपहर में धूप तेज हो सकती है. इसलिए पानी अपने साथ रखें. बुजुर्ग और बच्चे सुबह की ठंड में सावधानी बरतें. किसान भाई फसल की सिंचाई और कटाई में बढ़ते तापमान को ध्यान में रखें.

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से बदला झारखंड के मौसम का मिजाज, ठंडी हवाओं ने बढ़ाई परेशानी

विज्ञापन
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें