77th Republic Day Celebrations: देशभक्ति के रंग में रंगा झारखंड, 24 जिलों में ध्वजारोहण और कार्यक्रमों की धूम

झारखंड में गणतंत्र दिवस की धूम.
77th Republic Day Celebrations: 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड कार्यक्रमों की धूम है. दुमका, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, पलामू, देवघर, धनबाद और गोड्डा समेत राज्य के सभी 24 जिलों में उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया. सरकारी कार्यालयों, पुलिस लाइन, रेलवे परिसरों और औद्योगिक संस्थानों में तिरंगे को सलामी दी गई. परेड, श्रद्धांजलि कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों का संदेश दिया गया. नीचे पूरी झांकियां देखें.
77th Republic Day Celebrations: 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरा झारखंड देशभक्ति के रंग में रंग गया. राजधानी रांची से लेकर संताल परगना, कोल्हान और पलामू प्रमंडल तक सरकारी कार्यालयों, पुलिस लाइन, रेलवे परिसरों और औद्योगिक संस्थानों में धूमधाम से ध्वजारोहण किया गया. उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और विभागीय अधिकारियों ने तिरंगे को सलामी दी और संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया. दुमका, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, पलामू, देवघर, धनबाद और गोड्डा समेत 24 जिलों में आयोजित समारोहों में परेड, श्रद्धांजलि कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए गणतंत्र दिवस का उत्साह देखने को मिला.
रांची में डीसी ने तिरंगा फहराया
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उपायुक्त आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ झण्डोत्तोलन किया और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा एवं समर्पण व्यक्त किया. गणतंत्र दिवस भारत के संविधान के लागू होने की ऐतिहासिक घटना का प्रतीक है, जो हमें लोकतंत्र, समानता, स्वतंत्रता और न्याय के मूल्यों की याद दिलाता है. सभी रांची वासियों से आह्वान कि वे संविधान के आदर्शों को अपनाकर एक मजबूत, समृद्ध और समावेशी भारत के निर्माण में अपना पूर्ण योगदान दें.
पलामू में वित्त मंत्री ने झंडोतोलन किया
पलामू के पुलिस स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने झंडातोलन किया. मुख्य समारोह में आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, डीआईजी किशोर कौशल, डीसी समीरा एस, एसपी रीष्मा रमेशन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
दुमका में उपायुक्त ने किया झंडोतोलन
झारखंड की उपराजधानी दुमका में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने झंडोतोलन किया. मिलीजुली परेड गारद की सलामी ली. विभिन्न विभाग की झांकियां निकाली गईं. विदेश दौरे की वजह से इस बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दुमका नहीं पहुंच सके.
हजारीबाग में डीसी-एसपी ने ध्वजारोहण किया
गणतंत्र दिवस के मौके पर हजारीबाग के उपायुक्त ने सुबह 8.30 बजे अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया. वहीं, 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक समेत सभी आला अधिकारियों के साथ मिलकर शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
कोडरमा में उपायुक्त ने झंडोतोलन किया
दुमका उपायुक्त ने अपने आवासीय परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडोत्तोलन किया. उन्होंने जिले के लिवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
लातेहार डीसी ने तिरंगा फहराया
लातेहार में उपायुक्त ने 77 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिलावासियों को ढेरों बधाई के साथ सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं अपने आवास पर ध्वजारोहण किया.
पलामू एसपी ने ध्वजारोहण
पलामू के एसपी आवास में पुलिस अधीक्षक महोदया रीष्मा रमेशन ने किया ध्वजारोहण.
देवघर के उपायुक्त ने झंडोतोलन किया
77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आवासीय कार्यालय में देवघर उपायुक्त ने झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी. उन्होंने जिले के निवासियों से अपील की कि राष्ट्रपर्व के अवसर पर अखंडता, धर्म-निरपेक्षता और सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को प्रगाढ़ बनाते हुए शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान दें.
टाटा स्टील में झंडोतोलन
टाटा स्टील में गणतंत्र दिवस के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट कारपोरेट सर्विसेज डीबी सुंदर रामम ने झंडोतोलन किया.
सोनारडीह ओपी में झंडोतोलन

77वें गणतंत्रता दिवस के मौके पर सोनारडीह ओपी झंडोतोलन किया गया.
धनबाद में डीआरएम ने ध्वजारोहण किया

धनबाद में गणतंत्र दिवस पर धनबाद के डीआरएम अखिलेश मिश्र ने रेलवे ग्राउंड मे ध्वजारोहण किया.
गोड्डा कांग्रेस कार्यालय में ध्वजारोण
77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर गोड्डा के जिला कांग्रेस कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और विधायक दल नेता प्रदीप यादव मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस के साथ झारखंड में आज से चलेगा गुरुतंत्र, शिबू सोरेन को पद्मभूषण अवॉर्ड
सरायकेला-खरसावां में डीसी ने झंडोतोलन किया
सरायकेला खरसावां जिला में गणतंत्र दिवस समारोह का उत्साह पूर्वक आयोजन किया गया. बिरसा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में डीसी नीतीश कुमार सिंह ने झंडा फहराया, इससे पूर्व आयोजित परेड का डीसी नीतीश कुमार सिंह और एसपी मुकेश लुनायत ने निरीक्षण किया और झंडा फहराया. कार्यक्रम में कई सरकारी विभागों द्वारा झांकिया बनाई गई थी वहीं दस प्लाटून के द्वारा परेड किया गया. इसके अलावे जिला समाहरणालय, एसपी ऑफिस, ब्लॉक कार्यालय,जिला परिषद कार्यालय, पुलिस लाइन में झंडा फहराया गया.

जमशेदपुर में डीसी कर्ण सत्यार्थी ने ध्वजारोहण किया
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर गोपाल मैदान बिष्टुपुर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने परेड का निरीक्षण उपरांत झंडोतोलन कर तिरंगा झंडे को सलामी दी. सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उन्होंने समस्त जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

धनबाद के नगर आयुक्त ने ध्वजारोण किया

धनबाद नगर निगम कार्यालय मे नगर आयुक्त आशीष गंगवार ने ध्वजारोहण किया. इसके साथ ही, निगम ने क्यूआर कोड भी लॉन्च किया, जिसको स्कैन कर लोग अपने मोहल्ले की सफाई की शिकायत कर सकते है.
पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने रांची में झंडोतोलन किया

77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ओल्ड सर्किट हाउस, सर्कुलर रोड, रांची स्थित आवास में झंडोतोलन किया.
बाघमारा डीएसपी ने ध्वजारोहण किया

धनबाद के बाघमारा में डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया.
तोरफा थाने में ध्वजारोहण

तोरपा थाने में एसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने ध्वजारोहण किया.
धनबाद के श्रमायुक्त ने तिरंगा फहराया

धनबाद के श्रम विभाग कार्यालय में सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार ने झंडोत्तोलन किया.
कतरास में जीआरपी थाना प्रभारी ने झंडा फहराया

धनबाद के कतरास में रेल जीआरपी थाना प्रभारी ललन कुमार ने गणतंत्रता दिवस पर झंडातोलन किया.
खरसावां में एमएलए ने झंडोतोलन किया

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के बाड़बंबो स्थित झामुमो कार्यालय में जा झंडोत्तोलन किया. उन्होंने झंडा फहराने के बाद तिरंगे को सलामी दी. इस दौरान उनकी पत्नी बासंती गागराई समेत पार्टी के कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता उपस्थित थे. विधायक दशरथ गागराई ने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए आगामी कार्ययोजनाओं पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अलग अलग योजनाओं के जरिये गांवों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रहा है. आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य व यातायात के क्षेत्र में कार्य किए जाएंगे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




