20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीरंदाजी विश्व कप : बायें हाथ से तीरंदाजी करने वाली पहली भारतीय तीरंदाज है अंकिता, शूटिंग स्टाइल भी है जुदा

Archery World Cup News, जमशेदपुर न्यूज (निसार ) : कोलकाता की रहने वाली अंकिता भकत का चयन टाटा आर्चरी एकेडमी में 2014-18 बैच के लिए हुआ था. टाटा आर्चरी एकेडमी से तीरंदाजी की बारीकियां सिखने वाली अंकिता भकत ने अपने सात वर्ष के कैरियर में सभी को प्रभावित किया है. अंकिता भकत कई बड़ी प्रतियोगिताओं में शिरकत कर चुकी है. बायें हाथ से तीरंदाजी करने वाली ये पहली भारतीय तीरंदाज है. शूटिंग स्टाइल भी आम तीरंदाजों से जुदा है.

Archery World Cup News, जमशेदपुर न्यूज (निसार ) : कोलकाता की रहने वाली अंकिता भकत का चयन टाटा आर्चरी एकेडमी में 2014-18 बैच के लिए हुआ था. टाटा आर्चरी एकेडमी से तीरंदाजी की बारीकियां सिखने वाली अंकिता भकत ने अपने सात वर्ष के कैरियर में सभी को प्रभावित किया है. अंकिता भकत कई बड़ी प्रतियोगिताओं में शिरकत कर चुकी है. बायें हाथ से तीरंदाजी करने वाली ये पहली भारतीय तीरंदाज है. शूटिंग स्टाइल भी आम तीरंदाजों से जुदा है.

अंकिता भकत ने जूनियर नेशनल व सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीतने के अलावा यूथ इंटरनेशनल फेस्टा, एशिया कप, विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इवेंट व व्यक्ति स्पर्धा में पदक हासिल किया. पूर्णिमा महतो के अनुसार अंकिता भकत फिलहाल काफी स्टीक निशाना लगा रही है.

Also Read: झारखंड की बेटियों ने पेरिस में किया कमाल, भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम ने जीता गोल्ड

पूर्णिमा महतो ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि अंकिता भकत के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए ओलिंपिक में भी उनसे पदक की उम्मीद की जाये. अंकिता भकत भारत की पहली बायें हाथ की तीरंदाज है. उसका शूटिंग स्टाइल भी आम तीरंदाजों से जुदा है. ऐसे में उसे इसका ज्यादा फायदा मिल रहा है.

Also Read: कोमोलिका बारी के पिता ने तीरंदाज बनाने के लिए बेच दिया था घर, बेटी बनी विश्व चैंपियन, अब ओलिंपिक पर नजर

आपको बता दें कि पेरिस में आयोजित विश्व कप तीरंदाजी स्टेज 3 में भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम में झारखंड की तीन तीरंदाज दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और कोमोलिका बारी शामिल थीं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel