ePaper

IPL 2025 Restart: क्या SRH को क्या बदलना पड़ेगा कप्तान? पैट कमिंस पर सामने आई बड़ी अपडेट

13 May, 2025 5:02 pm
विज्ञापन
IPL 2025 Resumes Players Update SRH.

IPL 2025 Resumes Players Update SRH. Image: Social Media/X

IPL 2025 Resumes Players Update SRH: आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई से हो रही है. इसके लिए फ्रेंचाइजियों को अपने खिलाड़ियों को एकत्रित करने के लिए कहा गया है. सनराइजर्स के लिए सबसे बड़ी समस्या उसके कप्तान के लिए थी, लेकिन अब खबर है कि वे वापस लौट रहे हैं.

विज्ञापन

IPL 2025 Restart Players Update SRH: आईपीएल 2025 स्थगन के बाद दोबारा 17 मई से शुरू होने वाला है. भारत पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण लीग के 58वें मैच (पंजाब किग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स) को रोक दिया गया था. इसके बाद कई विदेशी खिलाड़ियों ने अपने देश वापसी का रुख कर लिया था. हालांकि अब जब आईपीएल दोबारा शुरू हो रहा है, तो खिलाड़ियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो सकता है. अगले महीने से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होना है, ऐसे में इन्हीं दोनों देशों के खिलाड़ियों की वापसी पर सबसे ज्यादा संशय था, हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चिंता की बात नहीं है.  

पैट कमिंस और ट्रैविस हेड आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम से दोबारा जुड़ने की उम्मीद है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, SRH के कप्तान कमिंस और बल्लेबाज़ हेड ने फ्रेंचाइज़ी को सूचित कर दिया है कि वे भारत लौटेंगे. कमिंस के मैनेजर नील मैक्सवेल ने पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान भारत लौटने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, “पैट की फ्रेंचाइज़ी के कप्तान के रूप में जिम्मेदारी है और वह वापसी की योजना बना रहे हैं.” 

मंगलवार सुबह, कमिंस और हेड को 11 जून से शुरू हो रहे WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया. हालांकि, यह तय नहीं था कि ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में वापसी करेंगे या नहीं, क्योंकि हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हेड ऑफ नेशनल टीम्स बेन ओलिवर ने कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों के व्यक्तिगत फैसलों को लेकर उनके साथ मिलकर अगले दो दिनों में निर्णय लेगा कि वे भारत लौटें या नहीं.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि SRH के अन्य विदेशी खिलाड़ियों जैसे हेनरिच क्लासेन, ईशान मलिंगा, कमिंदु मेंडिस और वियान मुल्डर की वापसी को लेकर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि मुल्डर को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में चुना गया है.

पिछले साल रनर-अप रही SRH की टीम 2025 में अपनी लय खो बैठी है. पावर-हिटिंग के लिए जानी जाने वाली उनकी बल्लेबाजी इस सीजन में विफल रही, सिवाय राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच के. 11 में से सिर्फ 3 मैच जीतकर SRH पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. उनका अभियान अब तीन बचे हुए बाहरी मुकाबलों के साथ समाप्त होगा, जो इस तरह हैं-

19 मई को लखनऊ में LSG के खिलाफ

23 मई को बेंगलुरु में RCB के खिलाफ

25 मई को दिल्ली में KKR के खिलाफ

WTC 2025 फाइनल: द. अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, टेंबा बावुमा को कमान, इन खिलाड़ियों को मौका

रोहित, विराट के एक साथ रिटायरमेंट पर हैरान हुए कुंबले, BCCI पर भड़के, बोले- अधिकारियों को…

रोहित के साथ ही टेस्ट क्रिकेट छोड़ना चाहते थे विराट, BCCI की कॉल ने रोका, संन्यास का कारण भी बना उसी का नियम!

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें