ePaper

MI vs SRH, IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI

6 May, 2024 8:28 pm
विज्ञापन
IPL 2024: MI vs SRH

IPL 2024: MI vs SRH

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सोमवार के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.

विज्ञापन

MI vs SRH, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सोमवार के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई के लिए प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हर मोर्चे पर काफी मजबूत है. मुंबई को आज के दिन जीत की पूरी उम्मीद होगी. लेकिन हैदराबाद से उसको कड़ी टक्कर मिलेगी. हैदराबाद की टीम ने लीग चरण में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है. 12 अंकों के साथ सनराइजर्स तालिका में चौथे नंबर पर है. इसी टीम ने इस सीजन में तीन बार 250 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. पूरे आईपीएल सीजन का सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी इसी टीम के पास है. इससे पार पाना मुंबई के लिए बड़ी चुनौती होगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन.
इम्पैक्ट प्लेयर : मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा.
इम्पैक्ट प्लेयर : नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड.

IPL 2024: अनुष्का शर्मा को स्टेडियम में देख विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल

IPL 2024: प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा की जमकर की तारीफ, चंद शब्दों में ही कह दी बड़ी बात

दोनों कप्तान ने कही यह बात

टॉस के बाद सनराजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि मयंक अग्रवाल की टीम में वापसी हुई है, वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. ओस यहां एक कारक है, लेकिन हम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. अभी चार गेम बचे हैं, शायद उनमें से दो जीतने होंगे. लेकिन हम इतना आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हम बस एक मैच पर फोकस किए हुए हैं. वहीं टॉस जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. विकेट ताजा लग रहा है. नई गेंद के साथ कुछ हो सकता है, उसका फायदा उठाना चाहता हूं. अंशुल कंबोज ने डेब्यू किया.

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें