ePaper

गलती पर भयंकर गुस्सा हुईं काव्या मारन, ‘स्टुपिड’ तक कह दिया, वायरल हुआ रिएक्शन, Video

26 Apr, 2025 2:24 pm
विज्ञापन
Kavya Maran Reaction During CSK vs SRH Match.

Kavya Maran Reaction During CSK vs SRH Match. Image: Screengrab

Kavya Maran: हर आईपीएल सीजन में कुछ चेहरे कैमरे पर आते ही वायरल हो जाते हैं, काव्या मारन उन्हीं में से एक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन के भावनाओं से भरे रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहते हैं. चेन्नई के खिलाफ शुक्रवार को भी उनका रिएक्शन वायरल हुआ, जो इस बार हैरान करने वाला था.

विज्ञापन

IPL 2025 Kavya Maran Reaction: आईपीएल के हर सीजन में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो कैमरे पर आते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ काव्या मारन भी उन्हीं में से एक हैं. मैदान पर उनकी भावनाओं से भरी प्रतिक्रियाएं फैंस के बीच खूब चर्चा बटोरती हैं.  चाहे टीम का कोई शानदार कैच हो या आखिरी ओवर में मिली रोमांचक जीत, काव्या का हर एक रिएक्शन कैमरे में कैद होता है और सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में भी उनका रिएक्शन छाया रहा, लेकिन इस बार वह अचंभित करने वाला रहा. 

काव्या मारन चेपक स्टेडियम में अपने खिलाड़ियो के शानदार प्रदर्शन पर खूब चहकती दिखीं. हर्षल पटेल ने कैच छोड़ा तो काव्या मारन आग बबूला हो गईं, कमिंदु मेंडिस ने फ्री हिट मिस किया तब वह काफी हैरान हुईं और जब मैच में जीत मिली तो काफी चहकती नजर आईं, लेकिन इसी मैच के दौरान वह किसी की गलती पर उसे स्टुपिड कहती भी नजर आईं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से घूम रहा है, जिसमें काव्या के मुंह से ऐसा शब्द निकलता हुआ दिख रहा है, हालांकि यह साफ नहीं है कि वह किसी खिलाड़ी के लिए था या किसी अन्य की गलती पर. 

SRH की जीत के बाद भी उनका जश्न मनाने का अंदाज सुर्खियों में रहता है. खुशी, टेंशन और राहत के उनके इमोशन्स को फैंस खूब सराहते हैं और उनके रिएक्शन क्लिप्स कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर ट्रेंड भी करने लगते हैं. काव्या मारन की मौजूदगी से सनराइजर्स के मैचों में एक अलग ही एनर्जी देखने को मिलती है, जो दर्शकों के लिए भी मैच को और दिलचस्प बना देती है. हालांकि यह रिएक्शन ऐसा है, जिसे शायद ही कोई पसंद करे. 

CSK vs SRH मैच का हाल

वहीं शुक्रवार को खेले गए इस मैच की बात करें तो एसआरएच ने इतिहास रचते हुए चेपक मैदान पर पहली बार सीएसके को मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए हर्षल पटेल की धारदार गेंदबाजी के सामने चेन्नई सुपर किंग्स 19.5 ओवर में 154 रन ही बना सकी. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.4 ओवर में ही 155 रन बनाकर मैच जीत लिया. हालांकि इस जीत से हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदें तो जिंदा हैं, लेकिन मुश्किल अब भी उसे घेरे हुए है. अगर उसे अंतिम चार में जगह बनानी है, तो बाकी के 5 मुकाबलों में उसे जीत दर्ज करनी होगी. एसआरएच का अगला मैच अब 2 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा. 

270 मैच खेलने वाले पाकिस्तानी कप्तान ने लिया संन्यास, मानसिक स्वास्थ्य का दिया हवाला

CSK का लुटा कारवां तब समझे, हेड कोच फ्लेमिंग ने बताया, IPL में यह चूक पड़ गई भारी

CSK नंबर 10 पर रहे तो अच्छा है, ऐसा क्यों बोले वीरेंद्र सहवाग, अगले सीजन चार खिलाड़ियों के बाहर होने पर भी लगाई मुहर

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें