ePaper

केन विलियम्सन की भविष्यवाणी, बताया- IPL 2025 में कैसा रहेगा विराट कोहली का प्रदर्शन

22 Mar, 2025 10:15 am
विज्ञापन
Kane Williamson

केन विलियम्सन ने बताया IPL 2025 में कैसा रहेगा विराट कोहली का प्रदर्शन. Image: Social Media/X

IPL 2025 का आगाज आज 22 मार्च को ईडन गार्डन्स, कोलकाता में केकेआर बनाम आरसीबी मुकाबले से होगा, जहां अजिंक्य रहाणे और रजत पाटीदार नई भूमिका में नजर आएंगे. इस मैच में विराट कोहली के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी, जिस पर केन विलियमसन ने भी अपनी राय दी है.

विज्ञापन

IPL 2025 का धमाकेदार आगाज आज शनिवार 22 मार्च से कोलकाता के ईडन गार्डंस में होगा. पहले मैच में केकेआर और आरसीबी आमने सामने होंगी. इस बार दोनों टीमों के कप्तानों में बदलाव हुआ है. जहां KKR की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे तो RCB का नेतृत्व रजत पाटीदार करेंगे. लेकिन इस मैच में सबसे ज्यादा नजरें विराट कोहील पर होंगी. स्टार बल्लेबाज लगातार 18वें सीजन में एकबार फिर अपनी बंगलुरु की फ्रेंचाइजी के साथ नजर आएंगे. इस सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) कैसा प्रदर्शन करेंगे, इस पर केन विलियम्सन ने अपनी राय रखी है. 

विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी के तरीके में थोड़ा बदलाव किया है, लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यह चैंपियन बल्लेबाज आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की किस्मत पर ‘बड़ा प्रभाव’ डालेगा. कोहली ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपनी पुरानी लय की झलक दिखाई है. वह एक बार फिर आरसीबी की बल्लेबाजी की अगुवाई पारी का आगाज कर करेंगे. Kane Williamson prediction.

36 साल के कोहली शनिवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी के लिए खेलेंगे. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व कर चुके विलियमसन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह फिर से बड़ा प्रभाव डालने जा रहे हैं, जैसा कि उन्होंने इस टूर्नामेंट के लगभग हर सत्र में किया है. मुझे पता है कि वह आरसीबी के साथ खिताब जीतने के लिए बेहद प्रेरित है और मुझे यकीन है कि वे इस सत्र में उसके आसपास होंगे.’’

इस सीजन में आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे विलियमसन ने आगे कहा कि खेल के प्रति कोहली के बदले हुए रवैये से उनकी बल्लेबाजी या उसके प्रभाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. ‘जियोस्टार’ के साथ विशेषज्ञ के तौर जुड़े न्यूजीलैंड के इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘यह काफी दिलचस्प है क्योंकि खिलाड़ी अपने करियर के अलग-अलग चरणों, अलग-अलग दौर से गुजरते हैं. वह निश्चित रूप से कई वर्षों से खेल रहा है. उनकी शैली शायद थोड़ी बदल गई है लेकिन जुनून बना हुआ है और हमने हाल ही में उनके प्रदर्शन में भी इसे देखा है.’’

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें ईडन गार्डन्स, कोलकाता में आमने-सामने होंगी. यह हाई-वोल्टेज मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. हालांकि, इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में शाम के समय तेज बारिश की संभावना है, जिससे मुकाबले के प्रभावित होने की आशंका है. अगर बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाता और हालात ज्यादा खराब नहीं होते, तो अंपायर 5-5 ओवर का छोटा मुकाबला कराने का फैसला ले सकते हैं.

अगर बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकती, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ेगा. ऐसे में यह अंक बंटवारा प्लेऑफ की रेस में अहम भूमिका निभा सकता है. अगर मौसम साफ रहता है और पूरा मैच खेला जाता है, तो फैंस को एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. केकेआर की ताकत उनकी बल्लेबाजी और घरेलू मैदान पर शानदार रिकॉर्ड है, वहीं आरसीबी के पास विराट कोहली हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख पलट सकते हैं.

KKR vs RCB मैच में अजिंक्य रहाणे रचेंगे इतिहास, दो महारिकॉर्ड बनाकर मचाएंगे तहलका

IPL में 17 साल- विकेट के बीच कितना दौड़े, विराट, रोहित और धोनी, किमी में आंकड़े देख रह जाएंगे दंग

लंबे-लंबे छक्के और हेलीकॉप्टर शॉट, धोनी का प्रैक्टिस सेशन देख दहल जाएंगे RCB और MI, Video

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
केन विलियम्सन की भविष्यवाणी, बताया- IPL 2025 में कैसा रहेगा विराट कोहली का प्रदर्शन | Kane Williamson prediction over Virat Kohli performance in IPL 2025