ePaper

SRH की जीत में पैट कमिंस ने इन्हें दिया क्रेडिट, लेकिन रह गई एक कसक, बोले- काश हम इसे…

26 Apr, 2025 7:01 am
विज्ञापन
Pat Cummins and MS Dhoni with Pathirana

Pat Cummins Statement after Win over CSK.

IPL 2025 CSK vs SRH Pat Cummins Statement Post Match: आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने उतरीं चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत में हैदराबाद ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. चेपॉक स्टेडियम में लगातार हार का सामना कर रही सीएसके को एक बार फिर निराशा हाथ लगी. जीत के बाद सनराइजर्स कप्तान पैट कमिंस ने टीम की सटीक गेंदबाजी और रक्षात्मक बल्लेबाजी रणनीति की तारीफ की.

विज्ञापन

IPL 2025 CSK vs SRH Pat Cummins Statement Post Match: आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में दो सबसे नीचे की टीमों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए किसी की जीत दूसरे की बाहर होने पर मुहर लग जाती. चेपॉक स्टेडियम में लगातार हार रही सीएसके को एकाबार फिर निराशा झेलनी पड़ी. पैट कमिंस के नेतृत्व वाली एसआरएच ने धोनी की सीएसके को 5 विकेट से मात देकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मिली जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम की बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन पर खुशी जताई और बताया कि किस तरह उनकी टीम ने बल्लेबाजी में रक्षात्मक अंदाज अपनाकर जीत दर्ज की. Chennai Super Kings vs SunRisers Hyderabad.

SRH को यह जीत चेपॉक स्टेडियम में मिली, जो पांच बार की चैंपियन CSK के खिलाफ इस मैदान पर उनकी पहली जीत रही. शुक्रवार को खेला गए मुकाबले में हर्षल पटेल की चार विकेट और ईशान किशन की जुझारू 44 रन की पारी अहम रहीं. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कमिंस ने कहा, “यह शानदार रहा. आज कुछ चीजें हमारे पक्ष में आईं और लड़कों ने बेहतरीन खेल दिखाया. गेंदबाजी प्रदर्शन काफी क्लीनिकल रहा. टॉप ऑर्डर के कुछ बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन बाकी खिलाड़ियों ने रक्षात्मक रुख अपनाया और अच्छी बल्लेबाजी की.”

कमिंस ने यह भी बताया कि टीम इन परिस्थितियों में हेनरिक क्लासेन को टॉप ऑर्डर में आजमाना चाहती थी, क्लासेन ने नंबर चार पर खेलते हुए 7 रन बनाए और संघर्ष कर रहे नितीश कुमार रेड्डी को फिनिशर की भूमिका देना चाहती थी. उन्होंने आगे कहा, “CSK के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है, इसलिए इसे सुधारना अच्छा लगा. काश हम इसे थोड़े और आराम से खत्म करते, लेकिन कुल मिलाकर इस जीत से खुश हूं.”

CSK vs SRH मैच का हाल

मैच की बात करें तो SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (42 रन, 25 गेंदों में, एक चौका और चार छक्के) और अयुष म्हात्रे (30 रन, 19 गेंदों में, छह चौके) की तेज पारियों के बावजूद CSK ने लगातार विकेट गंवाए और 19.5 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट हो गई. SRH के लिए हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए और वह सबसे सफल गेंदबाज रहे. वहीं जयदेव उनादकट ने भी 2.5 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए.

155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब अभिषेक शर्मा बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. हालांकि इसके बाद ट्रेविस हेड और इशान किशन ने पारी को संभाला, लेकिन फिर एकबार एसआरएच मुश्किल में आ गई, जब टीम 13.5 ओवर में 106/5 के स्कोर पर मुश्किल में थी. इसके बाद इशान किशन (44 रन) और कमिंदु मेंडिस (नाबाद 32 रन) ने टीम को आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से जीत दिला दी. इस जीत के साथ SRH ने अंक तालिका में आठवें स्थान पर छलांग लगाई है. टीम के अब 9 मैचों में 3 जीत और 6 हार के साथ 6 अंक हो गए हैं. वहीं CSK 9 मैचों में 2 जीत और 7 हार के साथ सिर्फ 4 अंकों के साथ सबसे नीचे है.

CSK की हार के बाद भड़के धोनी, लगातार चूक पर इन खिलाड़ियों पर बरसे, केवल इस खिलाड़ी की तारीफ की

MS Dhoni ने रचा इतिहास, 6 रन बनाकर ही अपने नाम दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड

Watch Video: बाज की तरह झप्पटा मारकर पकड़ लिया कैच, काव्या मारन का रिएक्शन देख फैंस हुए गदगद

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें