ePaper

IPL 2024: केकेआर से हार के बाद रो पड़ीं सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन, Video

27 May, 2024 8:11 pm
विज्ञापन
IPL 2024: Kavya Maran's reaction after SRH defeat

IPL 2024: Kavya Maran's reaction after SRH defeat

IPL 2024: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से कारारी हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन की आंखों में आंसू थे. केकेआर तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बना है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने जीत दर्ज की.

विज्ञापन

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में 2024 सीजन में अपने धाकड़ प्रदर्शन को जारी रखते हुए अंत में खिताब अपने नाम कर लिया. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह से हराया. इस हार से फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन काफी दुखी हो गईं और रो पड़ीं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 2012 और 2014 के बाद यह कोलकाता नाइट राइडर्स की यह तीसरी आईपीएल ट्रॉफी है. मैच में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन कोलकाता के गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के आगे टीम का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. पूरी टीम 113 के स्कोर पर 20 ओवर से पहले ही ढेर हो गई. सबसे ज्यादा 24 रन कप्तान कमिंस के बल्ले से ही निकले.

केकेआर को मिला था केवल 114 रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स समझ चुका था कि इतना छोटा लक्ष्य कोलकाता के लिए काफी छोटा होगा. सनराइजर्स ने केकेआर की सलामी जोड़ी को हालांकि दूसरे ही ओवर में तोड़ दिया. सुनील नारायण बल्ले से कोई कमाल नहीं देखा पाए. लेकिन रहमनुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने गेंदबाजों को जमकर धोया और टीम को लगभग लक्ष्य तक पहुंचा दिया. बाद में गुरबाज का विकेट गिरा और केवल औपचारिकता पूरी करने के लिए श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए. जीत के लिए अय्यर को कोई विशेष मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ी.

अपने आंसू नहीं रोक पाईं काव्या मारन

वेंकटेश अय्यर ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली और केकेआर को 10.3 ओवर में ही जीत दिला दी. केकेआर की ओर से सभी छह गेंदबाजों ने विकेट चटकाए. आईपीएल के इतिहास में ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है. आंद्रे रसेल ने तीन विकेट चटाकए. जबकि हर्षित राणा और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए. स्टार्क ने पावर प्ले के अपने पहले स्पैल में अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. मैच के बाद सनराइजर्स की मालकिन काव्या मारन भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए अपने आंसू नहीं रोक पाईं. मैच के बाद उनकी प्रतिक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

केकेआर ने जमकर मनाया जश्न

दूसरी ओर केकेआर के खेमे में जश्न का माहौल था. खिलाड़ी खुशी से झूम रहे थे. जीत के बाद वेंकटेश अय्यर ने कहा कि वास्तव में खुश हूं. अभिषेक नायर को पूरा श्रेय जाता है, जिस तरह से उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए काम किया. उन्होंने ही इस भारतीय मूल्य का निर्माण किया था. वेंकटेश ने कहा कि हमने 10 साल तक इंतजार किया, इसका श्रेय प्रबंधन और कोचिंग स्टाफ को जाता है. यह एक दशक में केकेआर का पहला आईपीएल खिताब था और यह गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में आया था. केकेआर ने अपने पिछले दो खिताब भी गंभीर की कप्तानी में ही जीते हैं.

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें