IPL 2024: KKR 10 साल बाद बना चैंपियन, तीसरी बार अपने नाम की ट्रॉफी, तस्वीरों में देखें जीत का जश्न

Chennai: Kolkata Knight Riders players celebrate with the Indian Premier League (IPL) 2024 trophy after winning the final match against Sunrisers Hyderabad at MA Chidambaram Stadium, in Chennai
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. केकेआर ने अपने 10 साल के सूखे को समाप्त किया. शाहरूख खान भी इस मैच के गवाह बनें और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.
IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से बुरी तरह रौंदकर तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. इसी साल मेंटोर बने गौतम गंभीर ने कमाल कर दिया. उनकी कप्तानी में ही कोलकाता ने इससे पहले दो बार आईपीएल का खिताब जीता था.

केकेआर ने गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. अब गुरु गंभीर ने कुशल रणनीतिकार के तौर पर केकेआर को तीसरी ट्रॉफी भी दिला दी. केकेआर चेन्नई सुपर किंग्स (5) और मुंबई इंडियंस (5) के बाद तीन आईपीएल खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई.

इस आईपीएल सीजन में केकेआर चौथी बार फाइनल में पहुंची है और तीन बार ट्रॉफी उठाने में सफल रही है. केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे थे, जिन्हें वनडे वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है. श्रेयस ने भी एक बड़ी दस्तक दी है.

गंभीर के अलावा मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने आईपीएल के 17वें चरण का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभायी. वह जानते हैं कि रणजी ट्रॉफियां कैसे जीती जाती हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में मध्य प्रदेश के कोच की भूमिका निभाई और उसे सेमीफाइनल तक लेकर पहुंचे.

सनराइजर्स हैदराबाद इस आईपीएल सीजन में बड़ा स्कोर करने के लिए जानी जाती थी. इस टीम ने सबसे बड़ा स्कोर तीन विकेट पर 287 रन बनाए थे. लेकिन यह टीम फाइनल में लड़खड़ा गयी और टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद 18.3 ओवर में महज 113 रन पर ढेर हो गयी. यह आईपीएल फाइनल का अब तक का सबसे छोटा स्कोर है.

सीजन की शुरुआत से ही दबदबा बनाने वाली केकेआर के लिए यह लक्ष्य एकदम मामूली था. वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 11 ओवर से पहले ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया. सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने भी 39 रन बनाकर दिखा दिया कि पिच की कोई गलती नहीं है.

वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के लगाकर इस सत्र का चौथा अर्धशतक जड़ा. वहीं, जबकि गुरबाज ने 32 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के जड़ेृ गुरबाज ने स्टंप के पीछे तीन शानदार कैच भी लपके. वह अपनी बीमार मां को देखने के लिए टूर्नामेंट के बीच में काबुल भी गये थे.

कप्तान के तौर पर यह श्रेयस अय्यर का दूसरा फाइनल और पहली ट्रॉफी थी, उन्होंने तीन गेंद में नाबाद 06 रन बनाए. केकेआर की जीत के नायक रहे उसके गेंदबाज मिचेल स्टार्क और आंद्रे रसेल. हर्षित राणा ने चार ओवर में एक मेडन से 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




