ePaper

LSG vs PBKS मैच में बल्ला फेंक आउट हुए ऋषभ पंत, संजीव गोएनका का टूट गया दिल, ऐसे किया रिएक्ट

5 May, 2025 8:01 am
विज्ञापन
Sanjiv Goenka Reaction on Rishabh Pant Wicket.

Sanjiv Goenka Reaction on Rishabh Pant Wicket.

IPL 2025 LSG vs PBKS- Sanjiv Goenka Reaction on Rishabh Pant Wicket: 27 करोड़ी कप्तान ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन जारी है, पंजाब के खिलाफ उन्होंने 17 गेंदों में सिर्फ 18 रन बनाए. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत फिर नाकाम रहे और उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हार का सामना करना पड़ा. उनकी इस नाकामी के बाद टीम मालिक संजीव गोयनका कैमरे पर निराश और कुछ गुस्से में नजर आए.

विज्ञापन

IPL 2025 LSG vs PBKS- Sanjiv Goenka Reaction on Rishabh Pant Wicket: 27 करोड़ी ऋषभ पंत का खराब आईपीएल 2025 सीजन जारी है. पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान पंत ने 17 गेंदों में सिर्फ 18 रन बनाए. एक बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋषभ फिर से निराश करते नजर आए और उनकी टीम 37 रन से मुकाबला हार गई. पंत की इस नाकामी के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका काफी निराश दिखे और कैमरे पर उनका गुस्सा साफ नजर आया.

पंत ने ट्रैक से बाहर निकलकर शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन शॉट के दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया. बल्ला उनके हाथ से छूटकर स्क्वायर लेग अंपायर के पास जा गिरा, जबकि गेंद डीप पॉइंट की दिशा में गई, जहां शशांक सिंह ने कैच लपक लिया. ऋषभ जब आउट होकर लौट रहे थे, तब लखनऊ सुपर जाएंट्स के मालिक संजीव गोएनका कुछ खा रहे थे. लेकिन जैसे ही ऋषभ का कैच शशांक ने लिया, गोएनका का मुंह एकदम से रुक गया और वे हैरान से रह गए. उनसे न तो कुछ बोलते बना और न ही कुछ और रिएक्शन दे सके. जाहिर तौर पर वे भी निराश दिखे.

यह विकेट पंजाब के लिए अजमतुल्लाह ओमरजई ने लिया. इस सीजन में पंत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. उन्होंने अब तक 11 मैचों में छह बार सिंगल डिजिट में आउट होकर कुल 128 रन बनाए हैं, और उनका एवरेज 12.80और स्ट्राइक रेट सिर्फ 99.22 है. इस सीजन 60 या उससे ज्यादा गेंद खेलने वाले 70 बल्लेबाजों में सिर्फ ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट 100 से नीचे है. उनकी एकमात्र उल्लेखनीय पारी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 63 रन की रही है. इस सीजन कुल बल्लेबाजों के रन की सूची में पंत 61वें नंबर पर हैं. 

ऋषभ की पारी की वजह से उनकी टीम को मध्यक्रम में मजबूती भी नहीं मिल पा रही है. फिलहाल एलएसजी ने 11 मैच में 5 मैच जीते हैं और 6 गंवाए हैं, हालांकि उनकी टीम अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी है. चूंकि उनके पास अभी 3 मैच और हैं और अगर वे तीनों ही जीत लेते हैं, तो 16 अंको मैजिक नंबर को पा लेंगे, जो अंतिम चार में पहुंचने की कुंजी है. उनका अगला मैच 9 मई को आरसीबी के साथ है, जो इस सीजन सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. 

वहीं पंजाब के साथ इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने लखनऊ के खिलाफ 236/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. प्रभसिमरन सिंह ने 48 गेंदों में 91 रन बनाए और कप्तान श्रेयस अय्यर (45) के साथ 78 रन की साझेदारी की. नील वढेरा (16), शशांक सिंह (33) और मार्कस स्टोइनिस (15) ने भी उपयोगी योगदान दिया. लखनऊ की ओर से आकाश महाराज सिंह (2/30) और दिग्वेश राठी (2/46) ने दो-दो विकेट लिए.

लखनऊ की बल्लेबाजी यूनिट पहले चरण के बाद से लगातार फॉर्म से जूझ रही है और इतने बड़े लक्ष्य के सामने बिखर गई. 10 ओवर के बाद ही टीम 74/5 पर संघर्ष करती नजर आई. इसके बाद आयुष बडोनी ने संघर्ष करते हुए 40 गेंद पर 70 रन बनाए. उनके अलावा अब्दुल समद ने 45 रन का योगदान दिया. अंतिम में एलएसजी 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन ही बना सका. 

IPL 2025 में 10 टॉप बल्लेबाज-गेंदबाज; सबसे ज्यादा रन और विकेट, 54 मैचों के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लीडर

LSG के खिलाफ जीत के बावजूद इस बात से परेशान हैं श्रेयस अय्यर, बोले- हमें वहीं सुधारनी है

‘खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा…’, PBKS के खिलाफ हार के बाद ऋषभ पंत हुए निराश, इन कारणों पर फोड़ा ठीकरा

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें