Yoga For Hair Growth: योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. यह शरीर को लचीला और मजबूत बनाता है. नियमित योग करने से तनाव, चिंता और नेगेटिविटी कम होती है, जिससे मन शांत रहता है. यह इम्युनिटी को बढ़ाने में भी मदद करता है, इसके अलावा यह हृदय और पाचन तंत्र को भी बेहतर बनाता है. योग में हर समस्या का समाधान है, वैसे ही आज के समय में बाल झड़ने की समस्या को देखा जा रहा है. अगर आपके भी बाल बहुत ज्यादा पतले हैं, हद से ज्यादा टूटते हैं और ग्रोथ भी सही नहीं हो पा रही है, तो आपको यहां दिए गए योगासनो को अपने रोजाना की लाइफ में जरूर से शामिल करना चाहिए.
अधोमुख श्वानासन
इस आसन को करने के लिए अपने पैरों और हाथों को जमीन पर रखकर शरीर को उल्टे V आकार में लाएं, सिर नीचे झुका हुआ और कमर ऊपर की ओर हो, अब इस आसन में 30 सेकंड से 1 मिनट तक रहें. यह आसन सिर की ओर रक्त प्रवाह को बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं.
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: एक बार फिर से उगने लगेंगे झड़े हुए बाल, नारियल तेल में इन चीजों को मिलाकर करें इस्तेमाल
ये भी पढ़ें: Grey Hair Remedy: सफेद बालों ने जवानी में ही दिला दिया बुढ़ापे का एहसास? इस तरह फिर से उन्हें करें काला
उत्तानासन
इस आसन को करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं और धीरे-धीरे आगे की ओर झुकें, अब अपने हाथों को पैरों के पास रखें और सिर को नीचे लटकने दें, 30 सेकंड तक इस आसन में रहें. यह स्कैल्प में रक्त संचार को बढ़ाता है और तनाव कम करता है, जिससे बालों की ग्रोथ अच्छे से होती है.
सर्वांगासन
इस आसन को करने के लिए पीठ के बल लेटकर पैरों को ऊपर उठा लें, अब कमर को हाथों से सहारा दें और शरीर को सीधा रखें, 30-60 सेकंड तक इसी आसन में रहें. यह थायरॉइड ग्लैंड को एक्टिव करता है, जिससे हॉर्मोन बैलेंस होते हैं और बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं.
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सर्दियों में भी अब नहीं होगी बालों से जुड़ी कोई समस्या, इन हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
बालायम योग
इसमें दोनों हाथों की उंगलियों के नाखूनों को एक-दूसरे से रगड़ें, 5-10 मिनट तक यह क्रिया करते रहें. यह बालों की ग्रोथ को नैचुरली बढ़ाने में मदद करता है.
कपालभाति प्राणायाम
इस आसन को करने के लिए सबसे पहले आप आरामदायक स्थिति में बैठ जाएं, फिर गहरी सांस लें और पेट को अंदर खींचते हुए तेज गति से सांस बाहर निकालें, 5-10 मिनट तक यह प्रक्रिया को दोहराएं. यह शरीर से जहरीले पदार्थ को निकालता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.