21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय

कभी -कभी ऐसा भी होता है कि आपकी स्किन में लालिमा के साथ ड्राइनेस आ जाती है ये कभी -कभी स्किन एलर्जी के कारण होता है लेकिन कुछ घरेलू उपाय हैं जो राहत देते हैं .

Undefined
स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 13

त्वचा की एलर्जी आपकी कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली पर प्रतिक्रिया करती है स्किन एलर्जी प्रतिक्रिया के सामान्य लक्षणों में खुजली, लालपन, सूजन, उभरे हुए उभार, त्वचा का झड़ना शामिल है

Undefined
स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 14

त्वचा की एलर्जी से बचने का सबसे प्रभावी तरीका एलर्जी के संपर्क को सीमित करना या उससे बचना है.ऐसे कई घरेलू उपचार हैं जिनका उपयोग लोग त्वचा की एलर्जी वाले लक्षणों से राहत पाने के लिए वर्षों से करते आ रहे है.

Undefined
स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 15
बबूना का फूल

बबुना का फूल जिसे अंग्रेजी में जर्मन कैमोमाइल कहते हैं इस फूल का उपयोग बाहरी रूप से त्वचा की सूजन, चकत्ते और एक्जिमा के अलावा कई अन्य एलर्जी से राहत में किया जाता है .

Undefined
स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 16
ओटमील

ओटमील में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. ओट्स को दही और शहद के साथ मिलाकर अपने स्किन रैशेज पर लगा सकते हैं. ये रेमेडी फेस एलर्जी में बेहद ही फायदेमंद है .

Undefined
स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 17

एलोवेरा एक बेहतरीन होम रेमेडी है. अगर आप को कोई रैशेज हैं तो आप उस पर ताजे एलो वेरा का जेल लगा सकते है जिससे आप को ठंडक मिलेगी और आराम भी मिलेगा.

Undefined
स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 18

अलसी को आप गर्म कर के एक कपड़े में बांधकर अपने रैशेज के ऊपर रख सकते हैं.इसमें त्वचा के जलन से राहत देने वाले गुण होते हैं, जो सभी त्वचा की एलर्जी और चकत्ते के लिए फायदेमंद हैं .

Undefined
स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 19
ओक की छाल

ओक की छाल का उपयोग मामूली त्वचा की सूजन,त्वचा पर चकत्ते से मवाद निकलने वाले रोग और एक्जिमा के प्रबंधन के लिए किया जाता है.

Undefined
स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 20
मीठा सोडा

बेकिंग सोडा त्वचा के पीएच असंतुलन को दूर कर सकता है और प्रभावित जगह पर लगाने से आपकी त्वचा की एलर्जी को शांत करता है.

Undefined
स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 21
इवनिंग प्रिमरोज

ईवनिंग प्रिमरोज़ का उपयोग त्वचा एलर्जी के घरेलू उपचार के रूप में कर सकते हैं .यह एक्जिमा के लक्षणों को कम कर देता है

Undefined
स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 22
मेथी के दाने

मेथी के बीज एक्जिमा और त्वचा की हल्की स्थानीय सूजन को कम करने में मदद करते हैं . मेथी के दाने को आप पानी में उबाल सकते हैं और इस पानी से स्नान कर सकते हैं

Undefined
स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 23
सेज के पत्ते

सेज एक मेडिसिनल प्लांट है . आप इसका तेल बनाकर अपने हाथ पैर या जहां भी आप को खुजली हो आप लगा सकते हैं.

Undefined
स्किन की एलर्जी और इचिंग से हैं परेशान तो राहत देंगे ये घरेलू उपाय 24
तुलसी

तुलसी एक्जिमा जैसी शुष्क त्वचा की स्थिति में भी मदद कर सकती है, यह स्किन की जलन, लालिमा और सूजन को कम कर सकती है.

इसे भी पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें