15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Health Tips: गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए कौन है बेहतर – नारियल पानी या गन्ने का जूस?

Health Tips: गर्मियों में लोगों की पहली पसंद गन्ने का जूस होता है, लेकिन नारियल पानी और गन्ने का जूस दोनों का ही सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. इन दोनों में आपकी सेहत के लिए कौन सबसे अधिक फायदेमंद है, आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं.

Health Tips: गर्मी के दिनों में हर कोई चाहता है कि ऐसे चीजों का सेवन करें जो शरीर के लिए फायदेमंद साबित हो. जो शरीर को अंदर से हाइड्रेट बनाए रखने में भी मदद करे और शरीर को एनर्जेटिक भी रखे. गर्मियों में लोगों की पहली पसंद गन्ने का जूस होता है, लेकिन नारियल पानी और गन्ने का जूस दोनों का ही सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है. इन दोनों में आपकी सेहत के लिए कौन सबसे अधिक फायदेमंद है, आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं.

गन्ने का जूस पीने के फायदे

गन्ने का जूस पूरे तरीके से नेचुरल होता है, जो शरीर को तुरंत एनर्जी देता है. इसका सेवन करने से शरीर में हानिकारक टॉक्सिनस को बाहर निकालने में मदद कर सकता है और इसके साथ ही लिवर को हेल्दी रखने में मदद करता है. गर्मी के दिनों में गन्ने का जूस शरीर को ठंढक प्रदान करता है और इसे पीने से लू लगने की संभावना कम हो जाती है. इसमें पाए जाने वाले तत्व स्किन को ग्लोइंग और शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करते है.

यह भी पढ़ें: Summer Tips: लू और डिहाइड्रेशन से बचना है? इन ड्रिंक्स से रखें खुद को फिट और हाइड्रेटेड

नारियल पानी पीने के फायदे

गर्मी के दिन में नारियल पानी पीने से हमारे शरीर में हाइड्रेशन की कमी नहीं होती है. ये पाचन को सुधारने और एसिडिटी को कम करने में भी मदद करता है. सुबह खाली पेट नारियल पानी से ये वजन कंट्रोल करने में भी मदद कर सकता है क्योंकि इसमे लो कैलोरी होती है. इसके साथ ही ये ब्लड प्रेशर को संतुलित रखने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Mental Health Tips: कहीं आप भी तो नहीं डिप्रेशन का शिकार, इन आदतों में बदलाव कर करें खुद का बचाव

नारियल पानी या गन्ने का जूस किसे पीने में है फायदा

इन दोनों को गर्मियों में पीने के अपने अपने फायदे हैं आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसका सेवन कर सकते है. अगर आपको इन्स्टेन्ट एनर्जी चाहिए तो आप गन्ने का जूस पी सकते है लेकिन अगर आपको अपने शरीर हाईडरेट करना है तो नारियल पानी का सेवन कर सकते है. जिनको भी शुगर की बीमारी है वे नारियल पानी का सेवन करेंगे तो उनकी शुगर कंट्रोल रहेगी और गर्मी से भी राहत मिलेगी क्योंकि गन्ने के जूस में शुगर ज्यादा होता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel