18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Health Tips: तरबूज खाने के बाद भूलकर भी न खाएं ये चीजें, सेहत को हो सकता है नुकसान

Health Tips: तरबूज को खाने के बाद कई सारी ऐसी चीजें हैं जिसे नहीं खाना चाहिए. इन चीजों को खा लेने के बाद स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, जिसके कारण हमें परेशान हो सकती है. इस लेख में आपको बताएंगे की कौन सी हैं वो चीजें जिसे तरबूज खाने के बाद परहेज करना चाहिए.

Health Tips: गर्मियों में हर कोई ऐसा खाना खाना चाहता है जो की शरीर को ठंढक दें. ऐसे में लोगों की सबसे पहली पसंद होती है तरबूज, क्योंकि ये बाजार में आसानी से मिल भी जाता है और लोगों को खाने में भी काफी स्वादिष्ट लगता है, लेकिन क्या आपको पता है कि तरबूज को खाने के बाद कई सारी ऐसी चीजें हैं जिसे नहीं खाना चाहिए. इन चीजों को खा लेने के बाद स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है, जिसके कारण हमें परेशान हो सकती है. इस लेख में आपको बताएंगे की कौन सी हैं वो चीजें जिसे तरबूज खाने के बाद परहेज करना चाहिए. 

अंडा

तरबूज की तासीर गर्म और अंडे का तासीर गर्म होता है. आइस एमेन तरबूज खाने के बाद भूल से भी अंडा नहीं खाना चाहिए. ये दोनों कॉम्बिनेशन मिलकर ब्लोटिंग और कब्ज होने की वजह बन सकते हैं. ये दोनों ही एक दूसरे को पचने से रोकते है. 

यह भी पढ़ें: Watermelon Side Effects: तरबूज किसे नहीं खाना चाहिए?

पानी

तरबूज में पहले से ही पानी की मात्रा होती है. ऐसे  में अगर तरबूज खाने के बाद तुरंत पानी कोई पिता है तो ये अपच की समस्या को पैदा कर सकती है. इसके कारण पेट भी फुला हुआ लगता है. अगर बहुत ज्यादा प्यार लग रही हो तो तरबूज खाने के 30 मिनट बाद ही पानी पियें. 

शराब 

अगर आप तरबूज खाने से पहले या उसके बाद शराब पीने की सोचते हैं, तो ये गलती भूल कर भी न करें. इन दोनों का असर शरीर पर अलग तरीके से दिखाई पड़ती है, लेकिन ये दोनों ही लीवर पर दबाव डाल सकते है. ऐसा करने से आपको उलटी, चक्कर आना और शरीर में पानी की कमी जैसे दिक्कतें हो सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: जानें तरबूज के 9 फायदे और 4 नुकसान, ऐसे मरीज भूलकर भी नहीं खाएं ये फल

दूध 

तरबूज खाने के बाद दूध से बनी चीजों को इस्तेमाल हमें नहीं करना चाहिए. ये शरीर में विषैले तत्व बना सकते हैं. इससे उलटी, दस्त, या त्वचा पर एलर्जी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. इसलिए तरबूज खाने के बाद दूध या दूध से बनी हुई चीजों का इस्तेमाल से बचना चाहिए. 

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel