Patna : फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पटना में लकवा से बुरी तरह प्रभावित 60 वर्षीय मरीज का सफल इलाज किया गया. उन्हें बार-बार लकवा का स्ट्रोक आ रहा था. उन्हें गंभीर स्थिति में फोर्ड हॉस्पिटल लाया गया. यहां एंजियोग्राफी जांच में पता चला कि मरीज की कैरोटिड आर्टरी में 90 प्रतिशत से ज्यादा ब्लॉकेज था, जिससे उन्हें लगातार समस्या हो रही थी. जिसके बाद जानेमाने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बीबी भारती, डॉ. सुशांत और डॉ. सरोज ने मरीज का स्टेंटिंग प्रक्रिया के जरिए इलाज किया. उपचार के बाद अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. मरीज लावापुर नारायण, महनार, वैशाली के रहने वाले हैं.

कैरोटिड आर्टरी में ब्लॉकेज के कारण होता है लकवा
डॉ. बीबी भारती, डॉ. सुशांत और डॉ. सरोज ने कहा कि यदि किसी मरीज को बार-बार लकवा हो रहा है, तो उसके पीछे कैरोटिड आर्टरी में ब्लॉकेज एक बड़ा कारण हो सकता है. ऐसे मामलों में स्टेंटिंग एक प्रभावी उपचार है, जिससे मरीज की जान बचाई जा सकती है. गौरतलब है कि फोर्ड हॉस्पिटल पटना की एक खास पहचान बन गया है. यहां बिहार सहित अन्य राज्यों से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं.

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित हो चुका है फोर्ड हॉस्पिटल
फोर्ड हॉस्पिटल आज मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित हो चुका है. यहां कार्डियोलॉजी, स्त्री रोग, जनरल सर्जरी, हड्डी, यूरोलॉजी, फेफड़ा सहित विभिन्न ब्रांच के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद हैं. वहीं बेहतरीन नर्सिंग और पारा मेडिकल स्टॉफ की भी फौज यहां है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.