27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Health News : लगातार बैठे रहना, कमर दर्द के अलावा बन सकता है मोटापा, डायबिटीज समेत इन रोगों का कारण, जानें बचाव के उपाय

Health News, waist back pain, causes, symptoms, treatment, prevention, exercise, home remedies, Sitting Posture : लॉकडाउन (Lockdown) के कारण आप भी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) में है? घर (home) में ऑफिस (Office) जैसी सुविधा नहीं मिल पा रही? पीठ (back pain) और कमर का दर्द (waist pain) असहनीय हो रहा है? ये समस्या आम हो गई है. लगातार बैठे रहने (sitting posture) से उठना, चलना भी मुश्किल हो जाता है. शायद आपको मालूम न हो, आपकी यह आदत स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक (side effects of sitting long hours) साबित हो सकता है. विशेषज्ञों की मानें तो इससे शरीर की निष्क्रियता (inactivity body pain), मोटापा (obesity), मधुमेह (diabetes), हृदय रोग (heart disease), डीप-वेन थ्रॉम्बोसिस (deep vein thrombosis) और मेटाबॉलिज्म सिंड्रोम (Metabolic syndrome) जैसे खतरे के बढ़ने की प्रबल संभावना है.

Health News, waist back pain, causes, symptoms, treatment, prevention, exercise, home remedies, Sitting Posture : लॉकडाउन (Lockdown) के कारण आप भी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) में है? घर में ऑफिस जैसी सुविधा नहीं मिल पा रही? पीठ (back pain) और कमर का दर्द (waist pain) असहनीय हो रहा है? ये समस्या आम हो गई है. लगातार बैठे रहने (sitting posture) से उठना, चलना भी मुश्किल हो जाता है. शायद आपको मालूम न हो, आपकी यह आदत स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक (side effects of sitting long hours) साबित हो सकता है. विशेषज्ञों की मानें तो इससे शरीर की निष्क्रियता (inactivity body pain), मोटापा (obesity), मधुमेह (diabetes), हृदय रोग (heart disease), डीप-वेन थ्रॉम्बोसिस (deep vein thrombosis) और मेटाबॉलिज्म सिंड्रोम (Metabolic syndrome) जैसे खतरे के बढ़ने की प्रबल संभावना है.

अंग्रेजी वेबसाइट हेल्थ हार्वर्ड एडु के अनुसार शोधकर्ताओं को आज तक यह नहीं मालूम चल पाया है कि लंबे समय तक बैठे रहने से ऐसे हानिकारक स्वास्थ्य परिणाम क्यों होते हैं. लेकिन, एक संभावित कारण है, आपकी मांसपेशियों का लंबे समय तक एक ही मुद्रा में रहना. इससे मांसपेशियों को आराम नहीं मिल पाता है.

आपको बता दें कि लगातार बैठे रहने से रक्त से बहुत कम ग्लूकोज मिल पाता है, जिससे टाइप 2 मधुमेह का खतरा बढ़ जाता है.

कमर दर्द के कारण

– मांसपेशियों में खिंचाव,

– मांसपेशी में ऐंठन होना

– ज्यादा देर तक एक ही अवस्था में बैठे रहना

– गलत तरीके से उठना और बैठना, चलना-फिरना

– शरीर में मेटाबोलिक रसायनों की कमी होना

– टीबी,

– एंकाइलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस,

– ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी से ग्रसित होना,

– योग या व्यायाम न करना आदि

Also Read: Health News : आंखों से भी हो सकता है Coronavirus संक्रमण, मास्क के साथ चश्मा पहनना भी जरूरी, जानें क्या कहती हैं नयी रिसर्च
कमर-पीठ दर्द के लक्षण

– बॉडी टेम्परेचर बढ़ना,

– पीठ में सूजन हो जाना,

– असहनीय दर्द होना,

– दर्द वाले हिस्से में जोर पड़ते ही सांस लेने तक में तकलीफ होना,

– पीठ और कूल्हों के पास सुन्न हो जाना आदि.

Also Read: Health News : केला-दूध जैसे 5 फूड्स जिन्हें साथ में खाने की न करें भूल, सेहत को हो सकता है भारी नुकसान
कमर दर्द से बचाव

– शारीरिक गतिविधियां बढ़ांए,

– शारीरिक स्थिति में करें सुधार, एक ही मुद्रा या गलत अवस्था में सोने, उठने, चलने या बैठने से बचें

– लंबे समय तक एक ही स्थिति में न बैठें,

– अगर जॉब में है या देर तक बैठना जरूरी है तो थोड़ी समय के बाद उठते-बैठते, चलते-फिरते रहें,

– भूल कर भी झटके से न उठें और न ही बैठें,

– उठने और बैठने समय ध्यान रखें की सीधे रीढ़ की हड्डी पर जोड़ न पड़े, इसके लिए आप सहारा लेकर उठ-बैठ सकते हैं.

– पीठ और मासपेशियों के खिंचाव से संबंधित व्यायाम प्रतिदिन 5-10 मीनट जरूर करें.

– ज्यादा दर्द होने पर डॉक्टर से फौरन संपर्क करें.

लगातार बैठे रहने से इन बीमारियों का खतरा

– शरीर के निचले हिस्से निष्क्रिय हो सकते हैं,

– ऊपरी हिस्से में असहनीय दर्द हो सकता है,

– लगातार बैठे रहने से मोटापा का खतरा भी संभव है,

– मोटापा से मधुमेह का खतरा भी बढ़ सकता है,

– लगातार बैठे रहने से रक्त संचार कम होगा जिससे हृदय रोग का खतरा भी बढ़ सकता है,

– इसके अलावा डीप-वेन थ्रॉम्बोसिस और

– मेटाबॉलिज्म सिंड्रोम जैसे खतरे के बढ़ने की संभावना होती है.

Note : उपरोक्त जानकारियां अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के आधार पर है. इसे छोड़ने या अपनाने से पहले इस मामले के जानकार डॉक्टर या डाइटीशियन से जरूर सलाह ले लें.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें