12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली का मजा किरकिरा करेगी कोरोना वायरस, बाजार में छाया हर्बल गुलाल

Coronavirus कोरोना वायरस का कहर चीन समेत पूरी दुनिया में दिख रहा है. इस वायरस से भारत भी अछुता नही रह गया है. ऐसे में चीन में प्रोड्क्शन कम होने और भारत में चीनी समान के आयात में कमी होने के कारण वस्तुएं काफी महंगी हो गई है. अब चिंता की बात ये है कि क्या इस बार की होली आपको महंगी पड़ने वाली है? क्या कोरोना का कहर आपके होली को करेगा फींका?

रांची : कोरोना वायरस का कहर चीन समेत पूरी दुनिया में दिख रहा है. इस वायरस से भारत भी अछुता नही रह गया है. ऐसे में चीन में प्रोड्क्शन कम होने और भारत में चीनी समान के आयात में कमी होने के कारण वस्तुएं काफी महंगी हो गई है. अब चिंता की बात ये है कि क्या इस बार की होली आपको महंगी पड़ने वाली है? क्या कोरोना का कहर आपके होली को करेगा फींका?

गौरतलब है कि होली हो या दिवाली, चीन का मार्केट भारतीय बाजार की रौनक बढ़ाता रहा है. होली में चीन के बने विभिन्न तरह के पिचकारियों और मुखौटों की मांग खुब होती रही है. ऐसे में चीनी आइटम के आयात में कमी होने के कारण मार्केट में होली सामग्रियों का स्टॉक नही बचा है. जिन व्यापारियों के पास पिछले वर्ष के बचे हुए स्टॉक भी अगर है तो वे इसके लिए आपसे मनमानी पैसे ही वसूलेंगे.

कोरोना के कारण पीएम मोदी ने टाला होली मिलन समारोह

आपको बता दें कि रंगों का त्योहार होली, इसी 10 मार्च को है. और कोरोना के कारण देशवासी संशय में है कि होली कैसे खेलें या किसके साथ खेलना सही होगा, किससे कितना घुलना मिलना भी सही है.

ऐसे में देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इस वायरस के खतरे को देखते हुए इस साल होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होने की घोषणा कर दी है. केंद्र सरकार ने इस वायरस से लड़ने के लिए कमर कस ली है.

पीएम मोदी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि विश्वभर के विशेषज्ञ कोरोना वायरस के चलते किसी भी भीड़ में शामिल न होने की राय दे रहे हैं. इसलिए इस साल मैंने भी होली मिलन समारोह में शामिल न होने का फैसला किया है.

झारखंड में बिक रहा हर्बल गुलाल

आपको बता दें कि झारखंड की राजधानी रांची में होली का बाजार सज चुका है. हर्बल गुलाल से पूरा मार्केट सज चुका है. विशेषज्ञों की मानें तो होली हबर्ल अबीर व गुलाल से ही खेलें, क्योंकि ऐसे गुलाल 100 प्रतिशत स्किन फ्रेंडली होते है. इसमें किसी भी प्रकार का कोई केमिकल मिला नहीं होता है.

सूत्रों की मानें तो यह 100 प्रतिशत प्योर आरारोट से बना होता है. जो दो तरह के पैक में उपलब्ध होता है. जिसमें एक सुगंधित गुलाल भी हैं. आपको बताते चले कि सुगंधित गुलाल टेलकम पाउडर से बना होता है. जो 100 ग्राम के पैक में उपलब्ध होता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें