29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज दक्षिणायन होंगे सूर्य, बड़कागांव में अद्भुत नजारा देखने जुटेंगे खगोलविद

बड़कागांव (संजय सागर) : सम दिवारात्री के मौके पर आज 23 सितंबर को सूर्य उत्तरायण से दक्षिण की ओर करवट लेगा. यह दृश्य हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के पंकरी बरवाडीह में दिखाई देगा. यहां 23 सितंबर को सूर्योदय के इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए कई खगोलप्रेमी समेत हजारों लोग यहां जुटेंगे. यह स्थल हजारीबाग-बड़कागांव पथ के पकरी बरवाडीह के भोक्ता स्थान तालाब के पास के पूर्व में स्थित है.

बड़कागांव (संजय सागर) : सम दिवारात्री के मौके पर आज 23 सितंबर को सूर्य उत्तरायण से दक्षिण की ओर करवट लेगा. यह दृश्य हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड के पंकरी बरवाडीह में दिखाई देगा. यहां 23 सितंबर को सूर्योदय के इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए कई खगोलप्रेमी समेत हजारों लोग यहां जुटेंगे. यह स्थल हजारीबाग-बड़कागांव पथ के पकरी बरवाडीह के भोक्ता स्थान तालाब के पास के पूर्व में स्थित है.

यह घटना खगोलीय एक्विनॉक्स के कारण घटती है. इस तरह का नजारा बेल्जियम, इंग्लैंड, मध्य अमेरिका में भी देखा जाता है. इस ऐतिहासिक एवं भौगोलिक स्थल के आसपास क्षेत्र में एनटीपीसी द्वारा कोयला खदान बनाया जा रहा है. जिस कारण यह महत्वपूर्ण स्थल के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. इस पर किन्हीं सरकारी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है. यह स्थल आने वाले पीढ़ी के लिए प्रयोशाला के रूप में काम आ सकता है.

क्या है एक्विनॉक्स

खगोल शास्त्र के अनुसार हर 21 मार्च व 23 सितंबर को रात-दिन बराबर होने के कारण सूर्य की किरणें विष्वत रेखा पर सीधी पड़ती है. ऐसी स्थिति में कोई भी धूर्व सूर्य की ओर नहीं झुका होता है, जिस कारण पृथ्वी पर दिन व रात बराबर होते हैं. 23 सितंबर को उतरी गोलार्द्ध में शरद ऋतु होती है, जबकि दक्षिणी गोलार्द्ध में वसंत ऋतु होती है. 21 मार्च को स्थिति इसके विपरीत होती है.

जब उतरी गोलार्द्ध में वसंत ऋतु व दक्षिणी गोलार्द्ध में शरद ऋतु होती है. इस कारण पृथ्वी की घूर्णन व परिक्रमण गति के कारण दिन रात व ऋतुओ में परिवर्तन होता है. इस कारण 21 मार्च को दिन और रात बराबर होता है. इसलिए सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर करवट लेते दिखाई पड़ता है. यह दृश्य बड़कागांव के पंकरी बारवाडीह के मेगालिथ पत्थरों के बीच से देखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें