19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोक संवाद में बोले CM हेमंत सोरेन- सरकारी योजनाओं से खुद भी जुड़ें और दूसरों को भी जोड़ें

लोक संवाद कार्यक्रम के तहत गुमला के गम्हरिया में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीणों से सीधे बातचीत की. इस दौरान सरकार की योजनाओं और कार्यों से अवगत कराया. वहीं, सरकार की योजनाओं से खुद भी जुड़ें और दूसरों को भी जुड़ने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया.

Jharkhand News: खतियानी जोहार यात्रा के बाद गुमला की नवडीहा पंचायत स्थित गम्हरिया में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ग्रामीणों के साथ सीधे मुखातिब हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की स्पष्ट सोच है कि हर व्यक्ति की ना सिर्फ बात सुनी जाए, बल्कि उसकी समस्याओं का भी समाधान हो. इसी कड़ी में हम जिलों का दौरा कर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं, ताकि उनकी परेशानियों को समझते हुए उसका निराकरण कर सके. साथ ही कहा कि वे खुद क्षेत्र भ्रमण कर विकास कार्य और कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को समझने का प्रयास कर रहे हैं.

प्रखंड से मुख्यालय तक के अधिकारी आपके दरवाजे पर आ रहे हैं

मुख्यमंत्री ने कहा आम जनता को सरकार की योजनाओं से जोड़ने की दिशा में सरकार पूरी ताकत के साथ कार्य कर रही है. इसी सिलसिले में मुख्यालय में पदस्थापित सीनियर अधिकारी से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारी गांव- गांव और टोले-टोले जाकर आपको सरकार की योजनाओं से जोड़ने का काम कर रहे हैं. ये अधिकारी इस दौरान जो खामियां मिल रही है, उसको भी दूर करने का कार्य कर रहे हैं. वे विकास कार्यों का भी निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश ना रहे.

सरकार की योजनाओं से खुद भी जुड़े और दूसरों को भी जोड़ें

उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि पुरुष, महिला, बुजुर्ग, विद्यार्थी, युवा और दिव्यांग समेत सभी तबके के गरीब और जरूरतमंदों के लिए सरकार की योजनाएं हैं. आप इन योजनाओं से जुड़े और दूसरों को भी जुड़ने में सहयोग करें.

Also Read: खतियानी जोहार यात्रा : हड़िया-दारू बेचना बंद कर खेतीबारी और पशुपालन से जुड़ें ग्रामीण- CM हेमंत सोरेन

सरकार की योजनाओं, कार्यों और गतिविधियों की सराहना

इस मौके पर मुख्यमंत्री से सीधा संवाद करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों ने अपने कार्यों और अनुभवों को साझा किया. उन्होंने सरकार के कार्यों, गतिविधियों और योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि इससे बड़े तबके को लाभ मिल रहा है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया.

फूलो झानो आशीर्वाद योजना की सहायता राशि में होगी वृद्धि

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि महिलाओं को सम्मानजनक आजीविका से जोड़ने के लिए फूलो झानो आशीर्वाद योजना चलायी जा रही है. इस योजना के तहत अभी 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है, जिसे बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने पर सरकार विचार कर रही है.

जलापूर्ति योजना का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गम्हरिया के लिए जल जीवन मिशन के तहत जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया. इस योजना के तहत इस पंचायत के 1560 घरों में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाएगी. लोक संवाद में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक भूषण तिर्की और जीगा सुशारन होरो, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे और जिले के डीसी, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: लोहरदगा पहुंचने पर CM हेमंत सोरेन का हुआ जोरदार स्वागत

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel